नई दिल्ली Suzuki ने भारत में अपना ग्लोबल डेब्यू किया। इस बाइक को भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस बाइक को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था। डिस्पैच भी मई में ही शुरू कर दिया गया था। अब Gixxer SF 250 के होलसेल नंबर्स सामने आ गए हैं। यह आंकड़ा , और से काफी ज्यादा है। सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 में 249 cc, सिंगल-सिलिंडर, आयल-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। यह इंजन 9000 rpm पर 26 bhp का पावर और 7500 rpm पर 22.6 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। शार्प फेयरिंग बाइक के लुक को काफी शानदार बनाती है। इसमें शार्प लुक वाली एलईडी हेडलाइट्स, क्लिपऑन हैंडलबार, स्प्लिट सीट्स और मल्टी-स्पोक 17-इंच अलॉय वील्ज हैं। इसका इंस्ट्रूमेंट पैनल पूरी तरह डिजिटल है। बाइक में ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है, जो 150cc वाली जिक्सर की तरह दिखता है। जिक्सर एसएफ 250 के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन हैं। बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है। इसका वजन 161 किलोग्राम है। इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 12-लीटर है। यह बाइक दो कलर्स- मेटेलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर और मेटेलिक मैट ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2Xa8tlR
No comments:
Post a Comment