Friday, June 28, 2019

2021 तक भारत में 4 नई SUV लॉन्च करेगी MG Motor

नई दिल्ली एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपना पहला प्रॉडक्ट लॉन्च कर दिया है। भारत में की कीमत 12.18 लाख रुपये रखी गई है। भारत में इस ब्रिटिश ब्रैंड ने भारत में 120 टचप्वाइंट्स बनाए हैं। इसे बढ़ाकर कंपनी इस साल के अंत तक 250 तक पहुंचाना चाहती है। कंपनी का लक्ष्य अगले दो साल में 4 नई SUV भारतीय बाजार में लॉन्च करने का है। इस दौरान कंपनी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी भी लॉन्च करेगी। इसकी कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच होगी। भारत में इसकी टक्कर से होगी। ह्युंदै का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 300 किमी चलेगी। आपको बता दें MG Hector अपने सेगमेंट की पहली इंटरनेट कनेक्टेड एसयूवी है। यह SUV आईस्मार्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी से लैस है। एमजी हेक्टर में दिया गया 10.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम खास है। यह इन्फोटेमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पावर्ड वॉइस असिस्ट, प्री-लोडेड ऐप्स और एम्बेडेड एयरटेल सिम कार्ड से लैस है। एमजी हेक्टर सेगमेंट की पहली फुल LED लाइटिंग सेट-अप वाली कार है। इसमें हेडलैम्प्स, टेललाइट्स फ्रंट और रियर फॉग लैम्प्स दिए गए हैं। हेक्टर में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के अलावा कंपनी ने पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी दिया है। हाइब्रिड वेरियंट में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। हेक्टर में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है। एमजी मोटर का दावा है कि हेक्टर के बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 14.16 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 13.96 किलोमीटर प्रति लीटर है। हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का माइलेज 15.81 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीजल इंजन का माइलेज 17.41 किलोमीटर प्रति लीटर है। सेफ्टी की बात करें, तो हेक्टर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स और सभी चारों वील्ज में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं। स्मार्ट वेरियंट में 4 एयरबैग्स और शार्प में 6 एयरबैग्स हैं।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2IVV2lv

No comments:

Post a Comment