Sunday, June 30, 2019

KTM ने भारत में शुरू की RC 125 बाइक डिलिवरी, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली ने हाल ही में लॉन्च हुई अपनी बाइक RC 125 की डिलिवरी शुरू कर दी है। यह बाइक 19 जून को भारत में लॉन्च की गई थी। यह बाइक भारत में दो कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है। RC 125 को ऑरेंज ऐंड ब्लैक और ऑरेंज ऐंड वाइट कलर में खरीदा जा सकता है। बाइक को 1.47 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। भारत में इस बाइक की टक्कर यामहा की से है। यामहा की इस बाइक की कीमत 1.39 लाख है। बात करें इस बाइक के फीचर्स की तो इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में 300mm डिस्क सामने और 230mm डिस्क रियर में दिए गए हैं। KTM 125 Duke की तरह RC 125 में भी Bosch सिंगल चैनल ABS और रियर लिफ्ट मिटिगेशन (RLM) दिए गए हैं। लॉन्चिंग के समय बजाज ऑटो लिमिटेड के वाइस प्रेजिडेंट सुमित नारंग ने कहा था, 'KTM मोटरसाइकल्स बनाने का उद्देश्य विनिंग परफॉर्मेंस और हैंडलिंग है। RC 125 भी मोटरसाइकल के शौकीनों को शानदार KTM अनुभव देगी। यह बाइक भी RC16 की तरह मोटो जीपी से लैस है।' बाकी फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में ट्विन प्रोजक्टर हेडलैम्स के साथ डेटाइम रनिंग लैम्प्स और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिए गए हैं। बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 157mm है। बाइक का वजन 154.2 किग्रा है। बाइक की डिजाइन KTM RC 390 से मिलती जुलती है।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/301jxDH

No comments:

Post a Comment