Saturday, June 29, 2019

MG Hector की बुकिंग 12 हजार पार, 20 हफ्ते का वेटिंग पीरियड

नई दिल्ली भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी है। इस कार को 12.18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। भारत में यह कार सिर्फ टाटा हैरियर को नहीं बल्कि जीप कंपस, ह्युंदै क्रेटा और निसान किक्स जैसी कारों को टक्कर देगी। अब तक इस कार की 12,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं। इस कार के लिए वेटिंग पीरियड अब 20 हफ्ते तक पहुंच गया है। हेक्टर दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आई है। की हेक्टर एसयूवी में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है। इन दोनों इंजन के अलावा कंपनी ने पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी दिया है। हाइब्रिड वेरियंट में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। अगर माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि हेक्टर के बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 14.16 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 13.96 किलोमीटर प्रति लीटर है। हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का माइलेज 15.81 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीजल इंजन का माइलेज 17.41 किलोमीटर प्रति लीटर है। सेफ्टी की बात करें, तो हेक्टर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स और सभी चारों वील्ज में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं। स्मार्ट वेरियंट में 4 एयरबैग्स और शार्प में 6 एयरबैग्स हैं।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2XhG4iE

No comments:

Post a Comment