केतन ठक्कर/शर्मिष्ठा मुखर्जी, मुंबई/नई दिल्लीअपनी सहायक कंपनी की भारत में एंट्री से उत्साहित मोटर ग्रुप ने अगले तीन साल में घरेलू मार्केट में हर साल 10 लाख यूनिट्स के प्रॉडक्शन का लक्ष्य रखा है। साउथ कोरिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी अगर ऐसा करने में सफल रहती है, तो वह के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाली दूसरी कंपनी होगी। इसका मतलब यह है कि भारत में बनाई जाने वाली हर पांचवीं कार ह्यूंदै मोटर ग्रुप की होगी। किआ मोटर्स कॉरपोरेशन के प्रेजिडेंट और सीईओ एच डब्ल्यू पार्क ने ईटी को कुछ समय पहले बताया था, 'ह्यूंदै पहले ही 7 लाख यूनिट्स बना रही है। हमारी 3 लाख यूनिट्स के साथ संयुक्त बिक्री 10 लाख यूनिट्स होनी चाहिए। ह्यूंदै के साथ मिलकर हम भारतीय मार्केट में नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे। ग्रुप के तौर पर हम प्रॉडक्शन के इस लक्ष्य को हासिल करेंगे। ह्यूंदै पहले ही आंकड़ों के करीब तक पहुंच चुकी है। अब बाकी के लक्ष्य को हासिल करना हमारा काम है।' घरेलू मार्केट में बिकने वाली हर दूसरी कार मारुति सुजुकी की होती है। उसने पिछले वित्त वर्ष में 18.6 लाख गाड़ियां बनाई थीं। तब 7 लाख यूनिट्स के साथ ह्यूंदै तीसरे स्थान पर थी। मारुति ने बताया कि वित्त वर्ष 2020 में उसकी 20 लाख गाड़ियां बनाने की योजना है। ह्यूंदै पहले ही 100 पर्सेंट कपैसिटी से काम कर रही है। अब वह किआ मोटर्स की अनंतपुर फैक्ट्री का भी इस्तेमाल कर सकेगी। ह्यूंदै मोटर्स के लिए भारत उसका तीसरे सबसे बड़ा प्रॉडक्शन बेस और सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाल मार्केट है। किआ अगले तीन साल में भारत को अपने ब्रैंड के लिए टॉप 5 मार्केट के तौर पर देख रही है। 'मार्केट शेयर हासिल करने के लिए सभी विकल्प खुले' सूत्रों ने बताया कि वेंडर्स को पहले ही 2020-2021 में 10 लाख यूनिट्स की योजना की जानकारी दी जा चुकी है। एक सूत्र ने बताया कि अनंतपुर फैक्ट्री में पहले फेज में Bi3 कोडनेम वाली नई पीढ़ी के मॉडल एलीट i20 का प्रॉडक्शन किया जाएगा। पार्क ने भी कहा कि 'ह्यूंदै कार के प्रॉडक्शन का विकल्प खुला हुआ है'। उन्होंने बताया, 'मार्केट शेयर हासिल करने के लिए सभी विकल्प खुले हैं।' एक दर्जन मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी टारगेट हासिल करने के लिए ह्यूंदै और किआ अगले दो साल में करीब एक दर्जन मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इनमें से ज्यादातर लॉन्चिंग तेजी से बढ़ते स्पोर्ट्स यूटिलिटी सेगमेंट में होगी। सेल्टॉस एसयूवी के साथ भारत में एंट्री करने वाली किआ दो साल में देश में 4 और नए मॉडल पेश करेगी। पार्क ने बताया, 'ह्यूंदै के पास पहले से भारत में 16-17 पर्सेंट मार्केट शेयर है। हम अगले तीन साल में 5 पर्सेंट मार्केट शेयर हासिल करना चाहते हैं।'
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2ZL3oSD
No comments:
Post a Comment