Saturday, June 29, 2019

सचिन ने ड्राइव की 119 साल पुरानी कार, जानें क्या है खासियत

नई दिल्ली पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर की कारों को लेकर दीवीनगी से सब वाकिफ हैं। सचिन के पास कई बेहतरीन कारों का इंप्रेसिव कलेक्शन है। सचिन इन दिनों चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के चलते वेल्स में हैं। कारों के शौकीन सचिन वेल्स में एक 119 साल पुरानी विंटेज कार चलाते नजर आए। इस दौरान सचिन ने लंदन में रॉयल ऑटोमोबाइल क्लब भी पहुंचे। विंटेज कार को ड्राइव करने का विडियो सचिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। फ़ॉर्म्युला वन कार भी ड्राइव कर चुके हैं सचिन सचिन अक्सर ही कारों के प्रति अपने लगाव को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में सचिन ने पहली बार फ़ॉर्म्युला वन कार ड्राइव की थी। इसके बाद सचिन ने फैन्स के साथ अपना अनुभव भी शेयर किया था। इन खूबियों से लैस है कार यह विंटेज कार 119 साल पुरानी है। यह का साल 1900 का मॉडल है। इनमें से एक कार उस वक्त के वेल्स के प्रिंस अल्बर्ट एडवर्ड के पास भी थी। इस कार में 1,526-cc का ट्विन सिलिंडर एल्युमिनियम इंजर दिया गया है। कार में 4 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। कार की टॉप स्पीड 24mph यानी 38.62 किमी प्रति घंटा है। कार की एक और खास बात यह है कि इस कार में ड्यूल इग्निशन दिया गया है। इसका मतलब यह है कि कार में रेगुलर स्टार्ट टेक्नॉलजी के अलावा ओपन फ्लेम हीटेड हॉट ट्यूब्स भी दिए गए हैं। अगर स्पार्क इंजन फेल हो जाता है तो हॉट ट्यूब के इस्तेमाल से कार को स्टार्ट किया जा सकता है। फुट ऑपरेटेड एक्सलरेटर पैडल की की जगह हैंड थ्रॉटल मौजूदा समय की कारों में टिलर स्टियरिंग का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इस कार में रेग्युलर स्टियरिंग वीइल दिया गया है। 119 साल पुरानी इस विंटेज कार में फुट ऑपरेटेड एक्सलरेटर पैडल की की जगह हैंड थ्रॉटल दिया गया है। आधुनिक कारों से काफी अलग है यह कार विडियो में सचिन के साथ एक और व्यक्ति भी नजर आ रहा है जो मास्टर ब्लास्टर को इस कार को ड्राइव करने के तरीके के बारे में समझा रहा है। 1910 से पहले की कारों और आज की कारों में काफी अंतर है। डिजाइन और इंजीनियरिंग के मामले में ये विंटेज कार काफी अलग थी।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2JaTseB

No comments:

Post a Comment