Saturday, June 29, 2019

₹4.4 लाख हो सकती है Renault Triber की शुरुआती कीमत

नई दिल्ली इंटरनेट पर हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक रेनॉ ट्राइबर () भारतीय बाजार में 4.4 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च की जाएगी। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.8 लाख रुपये हो सकती है। इस लिहाज से इस कार का एंट्री लेवल मॉडल से 54,000 रुपये सस्ता होगा। इस कार की फाइनल रो में काफी स्पेस दिया गया है जिससे इसमें अतिरिक्त सीटें जोड़ी जा सकती है। ट्राइबर CMF-A प्लेटफॉर्म पर आधारित कार है। इस कार की लंबाई 3,990mm, चौड़ाई 1,739mm और हाइट 1,643mm है। इस कार का वीइलबेस 2,636mm है। ट्राइबर में ड्यूल-टोन इंटीरियर मिलेगा। इसका इंटीरियर कुछ हद तक कैप्चर और आने वाली नई डस्टर जैसा होगा। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें ड्राइविंग-स्टाइल कोचिंग और ड्राइवर इकनॉमी रेटिंग जैसे कुछ इंटेलिजेंट फीचर्स भी मिलेंगे। रेनॉ ट्राइबर 7-सीटर एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) है। इसमें तीसरी लाइन वाली सीट के लिए भी एसी वेंट होगा। जरूरत के हिसाब से ट्राइबर की तीसरी लाइन वाली सीट को निकालकर उस जगह का इस्तेमाल सामान रखने के लिए किया जा सकता है। ट्राइबर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड वॉर्निंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड सभी वेरियंट में मिलेंगे। टॉप वेरियंट्स में रियर पार्किंग कैमरा भी मिलेगा। ऐसी खबरें भी हैं कि इसमें कर्टन एयरबैग्स (साइड एयरबैग्स) भी दिए जाएंगे। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि ट्राइबर में कर्टन एयरबैग्स मिलेंगे या नहीं। ट्राइबर में क्विड वाला 1.0-लीटर इंजन होगा, लेकिन इसमें कुछ बदलाव होंगे। ट्राइबर में यह इंजन 7hp ज्यादा पावर यानी 75hp का पावर जनरेट करेगा। लॉन्चिंग के समय इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिए जाने की संभावना है।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2NjJahn

No comments:

Post a Comment