Tuesday, June 25, 2019

आ गई जीप कंपस ट्रेलहॉक, कीमत 26.8 लाख

नई दिल्ली ने अपनी बहुप्रतीक्षित ऑफ-रोड एसयूवी लॉन्च कर दी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 26.8 लाख रुपये है। का दाम स्टैंडर्ड कंपस के टॉप वेरियंट से 3.7 लाख रुपये ज्यादा है। कंपनी की डीलरशिप पर 50 हजार रुपये में 11 जून से कंपस ट्रेलहॉक की बुकिंग शुरू है। में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर, टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 170.63 bhp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। कंपस ट्रेलहॉक का इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। खास बात यह है कि यह कंपस एसयूवी के लाइनअप में पहली गाड़ी है, जिसमें डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। ट्रेलहॉक कंपनी की कंपस एसयूवी का ऑफ-रोड वेरियंट है। स्टैंडर्ड कंपस की तुलना में यह थोड़ी अगल दिखती है। ट्रेलहॉक में फेंडर्स पर 'Trail Rated' बैज, बोनट पर ब्लैक कलर का बड़ा स्टीकर, ब्लैक फ्रंट ग्रिल और अलग डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं। इसके अलावा स्टैंडर्ड कंपस की तुलना में ट्रेलहॉक का ग्राउंड क्लियरेंस 30 mm ऊंचा है। ट्रेल हॉक में पांच ड्राइविंग मोड्स- ऑटो, स्नो, सैंड, मड और रॉक हैं। दमदार ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के लिए इसमें हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं। फीचर्स ट्रेलहॉक में ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो, और नेविगेशन के साथ 8.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस गो, ऑटो स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन, क्रूज कंट्रोल और 7-इंच मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इस ऑफ-रोड एसयूवी में सनरूफ भी है। सेफ्टी के लिए कंपस ट्रेलहॉक में 6-एयरबैग्स, एबीएस, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, रोल-ओवर मिटिगेशन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और रियर कैमरा जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News http://bit.ly/2xbByTl

No comments:

Post a Comment