नई दिल्ली अपनी कई कारों को इंजन के साथ लॉन्च कर चुकी है। इतना ही नहीं, कंपनी 3 लाख से ज्यादा मॉडल्स की बिक्री भी कर चुकी है। अब BS6 K10 लाने की तैयारी में है। हाल में बीएस6 इंजन वाली वाली को कंपनी के मानेसर स्थित प्लांट के पास टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जहां से इसकी तस्वीरें लीक हुई हैं। ऑल्टो के10 के टेस्टिंग मॉडल को बीएस6 एमिशन टेस्ट इक्विपमेंट और लाल रंग के नंबर प्लेट के साथ देखा गया है। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि कार के लुक में कोई बदलाव नहीं होगा। बता दें कि ऑल्टो का 800cc इंजन वाला मॉडल पहले ही बीएस6 में अपग्रेड कर दिया गया है। ऑल्टो के10 को 800cc वाली ऑल्टो की बड़ी बहन कहा जाता है और इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। 12 हजार रुपये तक बढ़ सकती है कीमत मारुति की इससे पहले बीएस6 में अपग्रेड की गई कारों का ट्रेंड देखें, तो बीएस6 ऑल्टो के10 की कीमत 10-12 हजार रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है। नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करने के अलावा ऑल्टो के10 की लाइनअप में कोई बदलाव नहीं होगा। बता दें कि 1 अप्रैल 2020 से देश की बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। इंजन और कीमत ऑल्टो के10 में 998cc का इंजन है, जो 67.1 bhp की पावर जेनरेट करता है। बीएस6 में अपग्रेड होने के बाद भी इसका पावर आउटपुट इतना ही रहने की उम्मीद है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ ऑप्शन हैं। अभी इस कार की कीमत 3.61 लाख से 4.40 लाख रुपये के बीच है। पढ़ें: मारुति की 8 कारों में बीएस6 इंजन मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में फिलहाल बीएस6 कम्प्लायंट इंजन वाली 8 कारें हैं। इनमें अर्टिगा, एक्सएल6, डिजायर, बलेनो, स्विफ्ट, वैगनआर, एस-प्रेसो और 800cc इंजन वाली ऑल्टो शामिल हैं। पढ़ें:
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2QNXEX7
No comments:
Post a Comment