Saturday, November 30, 2019

इनोवा की टक्कर में नई कार, जानें 5 बड़ी बातें

नई दिल्ली भारत में लाने की तैयारी में है। इसे अगले साल फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। साउथ कोरिया की कंपनी किआ ने साल 2018 के ऑटो एक्सपो में इस (MPV) को पेश किया था। भारतीय बाजार में यह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को टक्कर देगी। बता दें कि कुछ देशों में इसे Sedona नाम से भी बेचा जाता है। आइए आपको किआ की इस नई एमपीवी के बारे में 5 बड़ी बातें बताते हैं। लुक और साइज में दूसरी लाइन के लिए पावर स्लाइडिंग दरवाजे दिए गए हैं, जिसके चलते यह कुछ हद तक मिनी वैन जैसा फील देती है। इसके फ्रंट में किआ की सिग्नेचर ग्रिल है। इंटरनैशनल मार्केट में बिकने वाली कार्निवल का लुक काफी शानदार और प्रीमियम है। भारतीय बाजार में आने वाली कार्निवल की डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। साइज की बात करें, तो कार्निवल की लंबाई 5,115 mm, चौड़ाई 1,985 mm, ऊंचाई 1,740 mm और वीलबेस 3,060 mm है। इनोवा के मुकाबले यह एमपीवी 420 mm ज्यादा लंबी और 150 mm ज्यादा चौड़ी है। इनोवा की ऊंचाई कार्निवल से 55 mm ज्यादा है, जबकि कार्निवल का वीलबेस 310 mm अधिक है। इंटीरियर इंटरनैशनल मार्केट में कार्निवल 7, 8 और 11 सीट लेआउट में आती है। भारत में इसे सिर्फ 7 सीटर ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके टॉप वेरियंट में दूसरी लाइन में कैप्टन सीट्स दी जा सकती हैं। दूसरी लाइन की सीट पूरी तरह फोल्ड होगी, जिससे तीसरी लाइन की सीट पर बैठने वाले यात्रियों को कार के अंदर जाने और बाहर निकलने में आसानी रहे। इंजन भारतीय बाजार में कार्निवल में BS6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 202 hp की पावर और 441 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। इंटरनैशल मार्केट में कार्निवल 3.3-लीटर V6 पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है। यह इंजन 270 hp की पावर और 318 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। भारत में आने वाली कार्निवल में यह इंजन दिए जाने की संभावना बहुत कम है। पढ़ें: फीचर्स कार्निवल एमपीवी में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसमें किआ के UVO कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, दो सनरूफ, मेमरी फंक्शन्स के साथ पावर-अजस्टेबल ड्राइवर सीट, ट्रिपल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और रियर सीट पैसेंजर्स के लिए इंटरटेनमेंट पैकेज के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स होंगे। सेफ्टी के लिए इसमें 4-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, इलेक्टॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। पढ़ें: कीमत किआ कार्निवल की कीमत 24-30 लाख रुपये के बीच होगी। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर टोयोटा इनोवा से होगी। हालांकि, यह इनोवा का प्रीमियम विकल्प होगी।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2R5ycfJ

No comments:

Post a Comment