Thursday, November 28, 2019

मारुति और हीरो मोटोकॉर्प BS6 अपनाने में सबसे आगे

नई दिल्ली देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी अपने 8 टॉप सेलिंग मॉडल्स को BS6 इंजन के साथ ले आई है। इन मॉडल्स में ऑल्टो, स्विफ्ट और डिजायर शामिल हैं। वहीं, टू-वीलर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी अपने मोटरसाइकल और स्कूटर पोर्टफोलियो का करीब 30 फीसदी BS6 इमिशन नॉर्म्स के हिसाब से ले आई है। BS6 इमिशन नॉर्म्स अगले साल अप्रैल से लागू हो रहे हैं। BS4 स्टॉक क्लीयर करने के लिए भारी डिस्काउंट BS6 इमिशन नॉर्म्स लागू होने की तारीख करीब आने के साथ कंपनियां अपने BS4 स्टॉक्स को क्लीयर करने के लिए उस पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। BS4 मॉडल्स पर डिस्काउंट देने की वजह यह है कि कोर्ट ने ऑटो इंडस्ट्री को स्पष्ट बता दिया है कि अगले साल से पुराने वीइकल स्टॉक्स को बेचने की इजाजत नहीं होगी। BS6 इंजन के साथ आने वाले मारुति के मॉडल्स में बलेनो, S-Presso, वैगनॉर हैचबैक, अर्टिगा और XL6 MPV शामिल हैं। नॉर्म्स लागू होने के करीब एक साल पहले आई Alto BS6 मारुति सुजुकी में सेल्स ऐंड मार्केटिंग के डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने बताया, 'कंपनी ने अप्रैल 2020 की डेडलाइन से बहुत पहले ही BS6 की तरफ रुख करना शुरू कर दिया था। उदाहरण के लिए Alto BS6 को नए नॉर्म्स लागू होने के करीब एक साल पहले अप्रैल 2029 में लॉन्च किया गया है।' उन्होंने कहा, 'हम लगातार BS4 कारों की इनवेंटरी घटा रहे हैं और अब हमारे डीलरशिप्स में बहुत कम संख्या बची है।' जिन कारों के पेट्रोल इंजन में BS6 अपग्रेडेशन बाकी है, उनमें सेलेरियो मिनी, इको MPV और सियाज सेडान शामिल हैं। मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर और ब्रेजा जैसी कारों का BS6 डीजल वेरियंट नहीं लाने का फैसला किया है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने अभी तक S-Cross और सियाज जैसी बड़ी गाड़ियों के डीजल वेरियंट्स के अपग्रेडेशन पर फैसला नहीं लिया है। हीरो मोटोकॉर्प के लिए BS6 नॉर्म्स के मुताबिक वीइल लाना एक बड़ी प्रक्रिया है, क्योंकि कंपनी के पास करीब 200 वेरियंट्स हैं। सूत्रों का कहना है कि स्पेंलडर, पैशन, HF डीलक्स मोटरसाइकल्स के कई वेरियंट्स और प्लेजर, Maestro Edge स्कूटर्स BS6 नॉर्म्स के हिसाब से आने की प्रक्रिया में हैं।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2OXyh2i

No comments:

Post a Comment