Saturday, November 30, 2019

इंतजार खत्म, टाटा अल्ट्रॉज से जल्द उठेगा पर्दा

नई दिल्ली भारतीय बाजार में आने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। कंपनी इस प्रीमियम हैचबैक का प्रमोशनल कैम्पेन कुछ समय पहले ही शुरू कर चुकी है। अब इस कार का इंतजार खत्म होने वाला है। 3 दिसंबर को जैसलमेर में होने वाले ग्लोबल अनवील इवेंट में से पर्दा उठाएगा। भारतीय बाजार में मारुति बलेनो, ह्यूंदै आई20, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज जैसी कारों को टक्कर देगी। लॉन्चिंग से पहले अल्ट्रॉज के बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी है। इस प्रीमियम हैचबैक में इंजन के तीन ऑप्शन मिलेंगे, जो बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। इनमें दो पेट्रोल और एक डीजन इंजन होगा। अल्ट्रॉज टाटा मोटर्स के नए ALFA (ऐजल, लाइट, फ्लेक्सिबल और अडवांस्ड) प्लैटफॉर्म पर आधारित कंपनी की पहली कार है। साथ ही यह टाटा की नई इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज सपॉर्ट करने वाली कार है, जिसके चलते इसका लुक काफी अट्रैक्टिव है। इंटीरियर अल्ट्रॉज का इंटीरियर भी काफी प्रीमियम होगा। इसमें फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया स्टीयरिंग वील, ऐम्बिऐंट लाइटिंग, गूगल असिस्टेंट, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, सेगमेंट फर्स्ट पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12V चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। पढ़ें: बुकिंग और लॉन्चिंग टाटा मोटर्स इस नई कार की ऑफिशल बुकिंग 4 नवंबर से शुरू करेगा। बुकिंग अमाउंट 21 हजार रुपये होगा। हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी के डीलर अपने स्तर पर इस कार की बुकिंग पहले से कर रहे हैं। 3 दिसंबर को यह कार पेश की जाएगी, जबकि इसकी लॉन्चिंग अगले साल जनवरी में होगी। लॉन्चिंग के समय ही अल्ट्रॉज की कीमत की घोषणा की जाएगी। पढ़ें:


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/33CWz7l

No comments:

Post a Comment