नई दिल्ली ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड () ने आज यह घोषणा की है कि ह्यूंदै वेन्यू साल का अंत 1 लाख बुकिंग के साथ करेगी। भारत में इस कार की सेल मई 2019 में शुरू हुई थी। भारत में इस कार की कीमत 6.50 लाख रुपये से 11.10 लाख रुपये तक है। जुलाई में कंपनी ने इस कार की 50,000 यूनिट्स की बुकिंग की घोषणा की थी। लॉन्चिंग के बाद से ही इस कार को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला और यह कार अभी भी काफी पॉप्युलर है। इस कार की 1,400 यूनिट साउथ अफ्रीका एक्सपोर्ट की गई हैं। अफ्रीका में इस कार की सेल 2 दिसंबर 2019 से शुरू होगी। कार में है बोल्ड लुक बात करें इस कार की खूबियों की तो ह्यूंदै वेन्यू का लुक बोल्ड है और साइड से यह क्रेटा की तरह दिखती है। हालांकि, एसयूवी का फ्रंट और रियर साइड क्रेटा से बिल्कुल अलग है। इसमें केसकेडिंग ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प्स, प्रोजेक्टर फॉग लैम्प्स, एलईडी टेललैम्प्स, 16-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और साइड में स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर लाइन्स दी गई हैं। वेन्यू के कैबिन में प्रीमियम फील देने के लिए इसमें प्रीमियम लेजर कट फिनिश डैशबोर्ड और फैब्रिक व लेदर फिनिश सीट्स दी गई हैं। एसयूवी 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 3 इंजन ऑप्शन ह्यूंदै ने अपनी इस छोटी एसयूवी को 3 इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया था। इसमें एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82 bhp का पावर और 114 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। दूसरा 1.4-लीटर डीजल इंजन है, जो 89 bhp का पावर और 220 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है। तीसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 118 bhp का पावर और 172 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्चल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। माइलेज ह्यूंदै का दावा है कि वेन्यू के 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 18.27 किलोमीटर प्रति लीटर और ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज 17.52 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.4-लीटर डीजल इंजन का माइलेज 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर है।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2OzVAQY
No comments:
Post a Comment