Tuesday, November 26, 2019

6 महीने से इनएक्टिव अकाउंट परमानेंट डिलीट करेगा, 11 दिसंबर से शुरू होगी प्रोसेस

गैजेट डेस्क. ट्विटर 11 दिसंबर से ऐसे अकाउंट को डिलीट करने जा रहा है, जो पिछले 6 महीने से इनएक्टिव हैं। यानी इस दौरान उन्हें ओपन नहीं किया गया है। या फिर यूजर ने कोई पोस्ट, रिट्वीट जैसा काम नहीं किया हो। इस बारे में ट्विटर ने वर्ज को बताया कि शुरुआत में उन अकाउंट्स को बंद किया जाएगा जिनका रजिस्ट्रेशन अमेरिका से बाहर किया गया है।

ट्विटर की 'इनएक्टिव अकाउंट पॉलिसी'

ट्विटर पर पहले से 'इनएक्टिव अकाउंट पॉलिसी' बनी हुई है। इस पॉलिसी के मुताबिक यदि कोई यूजर ट्विटर पर अकाउंट बनाता है, लेकिन 6 महीने तक वो इसमें किसी तरह की एक्टिविटी नहीं करता है। यानी लॉगइन या पोस्ट नहीं करता है, तब उसके अकाउंट पर हमेशा के लिए इनएक्टिव मानकर डिलीट कर दिया जाएगा।

ट्विटर ने इस बारे में बताया कि ऐसे कई अकाउंट्स है जिन पर पिछले 6 महीने से भी ज्यादा समय से कोई एक्टिविटी नहीं हुई है। इन अकाउंट्स को लॉगइन करके एक्टिव नहीं किया तब इन्हें परमानेंट डिलीट कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया के जरिए ट्विटर को बेहतर बनाने का उद्देश्य है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट : variety


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35FNSKC

No comments:

Post a Comment