Sunday, November 24, 2019

आ रही नई टाटा टिगोर, मिलेंगी अल्ट्रॉज वाली खूबियां

नई दिल्ली ने भारतीय बाजार में साल 2017 की शुरुआत में सिडैन लॉन्च की थी। इस कार ने सब-कॉम्पैक्ट सिडैन सेगमेंट में अपनी जगह बना ली, लेकिन मारुति डिजायर, होंडा अमेज और ह्यूंदै एक्सेंट जितनी पॉप्युलर नहीं हो गई। अपने सेगमेंट में बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर रहती है, लेकिन हाल के महीनों में इसकी सेल्स में गिरावट आई है। अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी है, ताकि टिगोर की सेल्स बढ़ सके। फेसलिफ्ट को हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि इसके फ्रंट में बड़े कॉस्मेटिक अपडेट होंगे। नई टिगोर में ज्यादा बाहर निकली हुई ऐंगुलर ग्रिल और बड़े हेडलैम्प मिलेंगे। कार में बड़े एयर इनटेक्स के साथ बंपर सेक्शन को फिर से डिजाइन किया गया है। टिगोर फेसलिफ्ट का फ्रंट लुक कुछ हद तक कंपनी की हैरियर एसयूवी और आने वाली प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज जैसा है, जो टाटा की इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज के साथ आती हैं। नई टिगोर में पीछे की तरफ हल्के बदलाव होने की उम्मीद है, जबकि साइड प्रोफाइल काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह ही रहेगा। कार का इंटीरियर भी अपडेटेड होगा। इसमें ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत कुछ नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इंजन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फेसलिफ्ट टिगोर में नेक्सॉन वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो बीएस6 कम्प्लायंट होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि कंपनी अभी टिगोर में दिया गया 1.05-लीटर वाला डीजल इंजन बीएस6 में अपग्रेड नहीं करेगी। हालांकि, 1.5-लीटर वाला डीजल इंजन नेक्सॉन के मुकाबले टिगोर में थोड़ी कम पावर के साथ आएगा। पढ़ें: इसके अलावा कार में 85 PS पावर और 114 Nm जेनरेट करने वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। टिगोर फेसलिफ्ट अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने वाली है। पढ़ें:


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/33hJ78s

No comments:

Post a Comment