नई दिल्ली अपने सेगमेंट की पॉप्युलर एसयूवी में से एक है। बोल्ड और मस्क्युलर लुक के चलते यह एसयूवी खूब पसंद की जाती है। अब कंपनी स्कॉर्पियो का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल ला रही है। Z101 कोडनाम वाली को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग के दौरान की लीक हुई तस्वीरों से नई-जेनरेशन स्कॉर्पियो के काफी डीटेल सामने आ चुके हैं। नई स्कॉर्पियो इस एसयूवी का थर्ड-जेनरेशन मॉडल है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। यहां हम आपको नई के बारे में 5 बड़ी बातें बता रहे हैं। ज्यादा जगह और नए फीचर्स नई स्कॉर्पियो को नए-प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इसका साइज मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ा है। इसके चलते नई स्कॉर्पियो के अंदर मौजूदा मॉडल से ज्यादा जगह मिलेगी। एसयूवी के इंटीरियर में बेहतर क्वॉलिटी मटीरियल का इस्तेमाल होगा। साथ ही इसमें कई नए फीचर्स मिलेंगे। नई स्कॉर्पियो में एक्सयूवी300 की तरह ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा मौजूदा मॉडल में तीसरी लाइन में साइड-फेसिंग सीट्स हैं, जबकि नई स्कॉर्पियो में तीसरी लाइन में भी फ्रंट फेसिंग सीट मिलेगी। नया लुक नई स्कॉर्पियो की ओवरऑल डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह ही बोल्ड और मस्क्युलर होगी, लेकिन यह ज्यादा मॉडर्न दिखेगी। नए मॉडल का फ्रंट लुक कंपनी की प्रीमियम एसयूवी अल्टूरस से प्रेरित है। नई स्कॉर्पियो में स्वेप्टबैक हेडलैम्प और नया फ्रंट बंपर मिलेगा। अट्रैक्टिव लुक देने के लिए एसयूवी पर कई क्रोम एलिमेंट्स भी दिए जाने की उम्मीद है। नई स्कॉर्पियो में लंबे दरवाजे और कार जैसी विडस्क्रीन होगी। नया बीएस6 इंजन नेक्स्ट-जेनरेशन स्कॉर्पियो के इंजन में भी बड़ा बदलाव होगा। स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल में 2.2-लीटर का डीजल इंजन है। वहीं, नई स्कॉर्पियो में बीएस6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर डीजन इंजन मिलेगा। यह इंजन 160 bhp की पावर और 400Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पढ़ें- वर्ल्ड-क्लास प्रॉडक्ट नई स्कॉर्पियो के कॉन्सेप्ट और इसकी डिजाइन को महिंद्रा के नॉर्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर में तैयार किया गया है। वहीं, कंपनी के चेन्नै स्थित रिसर्च सेंटर ने इसके इंजिनियरिंग और डिवेलपमेंट के पहलुओं का ध्यान रखा है। इसका मतलब है कि नई स्कॉर्पियो वर्ल्ड-क्लास प्रॉडक्ट होगी, जिसे बिना किसी बड़े बदलाव के कई ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। पढ़ें: लॉन्चिंग और कीमत नई स्कॉर्पियो को अगले साल की पहली तिमाही के अंत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी इस एसयूवी को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है। इसकी कीमत 10-13 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है। पढ़ें:
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2OHLI6v
No comments:
Post a Comment