नई दिल्ली की छोटी एसयूवी S-Presso का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। अब यह इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि को 30 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग की तारीख के बाद अब इसकी डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी कई जानकारी सामने आई है। बता दें कि Maruti Suzuki S-Presso ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किए गए मारुति फ्यूचर-एस कॉन्सेप्ट का प्रॉडक्शन वर्जन कार (मार्केट में लॉन्च होने वाली) है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति एस-प्रेसो का टीजर कैम्पेन सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है। टीजर कैम्पेन को 'Live it Up' नाम दिया जाएगा। यह एंट्री लेवल कार है, जिसकी डिजाइन एसयूवी जैसी होगी। कंपनी इस छोटी एसयूवी से शहर के युवा ग्राहकों को टारगेट करेगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अपनी इस छोटी एसयूवी के लिए 6 पॉइंट्स पर विशेषरूप से फोकस कर रही है। नीचे जानें किन 6 खास खूबियों पर है मारुति का फोकस: 1- एसयूवी जैसी डिजाइन और अग्रेसिव फ्रंट लुक। 2- सेंटर में स्पीडोमीटर के साथ डायनैमिक सेंटर कंसोल। 3- गाड़ी की ऊंचाई, यानी इसकी ऊंचाई पर्याप्त होगी, जिससे लंबे लोगों को भी इस कार में बैठने में परेशानी नहीं होगी। 4- इस सेगमेंट की कारों के मुकाबले सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस। 5- 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स। 6- सेगमेंट के हिसाब से कार के अंदर पर्याप्त जगह। पढे़ं: इंजन मारुति एस-प्रेसो के इंजन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना है कि इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होगा। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। कीमत मारुति एस-प्रेसो को कंपनी की अरीना डीलरशिप से बेचा जाएगा। मारुति इस छोटी एसयूवी से ह्यूंदै सैंट्रो, टाटा टियागो और 1-लीटर पेट्रोल इंजन वाली रेनॉ क्विड को टक्कर देने की तैयारी में है। इसकी शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये के आसपास रहने की संभावना है।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/30AjQWz
No comments:
Post a Comment