Thursday, August 29, 2019

नई क्रेटा में मिलेंगे कई धांसू फीचर, तस्वीरें लीक

नई दिल्ली ने सेकंड-जेनरेशन Creta को इस साल की शुरुआत में चीन में पेश किया था। वहां क्रेटा को नाम से बेचा जाता है। पिछले दिनों नई को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया, जिससे इसकी डिजाइन की काफी जानकारी सामने आ चुकी है। अब इसके इंटीरियर की कई तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। ये तस्वीरें चीन के पेइचिंग में ह्यूंदै के प्लांट से ली गई हैं। इंटीरियर की लीक तस्वीरों से के काफी डीटेल सामने आए हैं। नई के इंटीरियर को ज्यादा फैशनेबल बनाया गया है। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि इसमें ऑल-ब्लैक (पूरी तरह ब्लैक) इंटीरियर होगा। डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर सिल्वर फिनिश दी गई है। इंटीरियर का सबसे खास अट्रैक्शन इसका टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। नई क्रेटा में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वर्टिकली लगा हुआ है। एसी कंट्रोल्स को इन्फोटेनमेंट सिस्टम में दिया गया है। यह टचस्क्रीन एसयूवी में मिलने वाले 360-डिग्री कैमरे के डिस्प्ले के रूप में भी काम करेगी। नई ह्यूंदै क्रेटा में 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन को गियर लीवर के दायीं ओर दिया गया है। एसयूवी में ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और SIM आधारित कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। एक्सटीरियर की बात करें, तो नई क्रेटा में नए डिजाइन की केसकेडिंग ग्रिल, नए हेडलैम्प और L-शेप में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स हैं। इसके अलावा एसयूवी में सिल्वर इंसर्ट्स के साथ ड्यूल-टोन बंपर, वील आर्च के चारों ओर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग और पीछे की तरफ नए टेल लैम्प दिए गए हैं। इंजन नई जेनरेशन क्रेटा को 2 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है। ये इंजन 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन हो सकते हैं। गियरबॉक्स गियरबॉक्स की बात करें, तो तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा। इसके अलावा ऑटोमैटिक के लिए 6-स्पीड ऑटोमैटिक, 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिल सकते हैं, जो तीनों इंजन के साथ अलग-अलग होंगे।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2zv7pzz

No comments:

Post a Comment