नई दिल्लीजापान की दो दिग्गज ऑटो कंपनियां और अपनी पार्टनरशिप को मजबूत करने में जुटी हैं। टोयोटा ने भारत में बनी की ऑल्टो, स्विफ्ट और सियाज जैसी कारें अफ्रीका की मार्केट में एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है। टोयोटा अफ्रीका में सुजुकी की कारें अपनी डीलरशिप पर बेच रहा है, क्योंकि सुजुकी अफ्रीकी देशों में कारें नहीं बेचती है। वहीं, दूसरी ओर भारत में हाल में टोयोटा ने बेलेनो को अपने बैज के साथ ग्लैंजा नाम से लॉन्च किया है। कंपनी की विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और सियाज को भी इसी तरह अपने बैज के साथ लॉन्च करने वाली है। उधर, आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए एकसाथ मिलकर टेक्नॉलजी डिवेलप करने की अपनी साझेदारी को मजबूत करते हुए टोयोटा और सुजुकी ने एक-दूसरे में इक्विटी इनवेस्टमेंट के लिए बुधवार को कैपिटल अलायंस एग्रीमेंट किया। टोयोटा इस समझौते के अनुसार सुजुकी मोटर कॉर्प में 4.94 प्रतिशत हिस्सा खरीदेगा। इसकी वैल्यू 96 अरब जापानी येन होगी। सुजुकी ने मार्केट से 48 अरब जापानी येन में टोयोटा के शेयर खरीदने की योजना बनाई है। बता दें कि भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी में सुजुकी की 56.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है। टोयोटा, सुजुकी के कॉमन स्टॉक के 24,000,000 शेयर (31 मार्च 2019 तक सुजुकी की ओर से जारी किए गए कुल शेयरों का 4.94%) खरीदेगा। इसमें ट्रेजरी शेयर शामिल नहीं होंगे। फॉरेन कॉम्पिटिशन अथॉरिटीज से जरूरी मंजूरी मिल जाने के बाद दोनों कंपनियां एक-दूसरे के शेयर खरीदेंगी। कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा, 'दोनों कंपनियों ने ऑटोनॉमस ड्राइविंग सहित नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए लंबी अवधि की साझेदारी करने और इसे मजबूत बनाने की योजना तैयार की है। कैपिटल अलायंस एग्रीमेंट दोनों कंपनियों के बीच बातचीत का नतीजा है। इससे नए क्षेत्रों में भविष्य में इनकी साझेदारी को मजबूत करने में मदद मिलेगी।' पढ़ें: टोयोटा और सुजुकी में कई समझौते टोयोटा और सुजुकी ने अक्टूबर 2016 में बिजनस पार्टनरशिप के बारे में सोचना शुरू किया था और उसके बाद से उन्होंने कई समझौते किए हैं। इनमें भारतीय बाजार के लिए किफायती हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने का समझौता भी शामिल है। एमिशन से जुड़ी चुनौतियों के बढ़ने के साथ सुजुकी ग्लोबल मार्केट्स के लिए टोयोटा के हाइब्रिड वीइकल सिस्टम पर दांव लगा रही है। साथ ही, वह कंपनी के साथ मिलकर इन गाड़ियों को भारत के लिहाज से बदलने पर भी काम कर रही है। दूसरी ओर टोयोटा कॉम्पैक्ट कारों के मामले में सुजुकी की विशेषज्ञता का सहारा ले रही है। वह कॉम्पैक्ट गाड़ियों के लिए हाल में डिवेलप किए गए सुजुकी के इंजनों का उपयोग अपनी गाड़ियों में करेगी।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2L4fBx6
No comments:
Post a Comment