Thursday, August 29, 2019

18.99 लाख की अडवेंचर बाइक लॉन्च, जानें क्या है खास

नई दिल्ली ने गुरुवार को भारत में नई टूरर मोटरसाइकल लॉन्च की। इसकी एक्स शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये है। यह MV Agusta ब्रैंड की पहली अडवेंचर टूरर है। इंटरनैशन मार्केट में यह 4 वेरियंट में उपलब्ध है, लेकिन भारत में इसे सिर्फ 1 वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। भारतीय बाजार में यह धांसू बाइक ट्रायम्फ टाइगर 800 और दुकाती मल्टीस्ट्राडा 950 जैसी मोटरसाइकल्स को टक्कर देगी। एमवी अगस्ता की डिजाइन शार्प और अग्रेसिव है। बाइक में टूरिंग विंडस्क्रीन, ट्रिपल पाइप एग्जॉस्ट, एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेललैम्प, हैंडगार्ड में लगे एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए गए हैं। इसकी सीटिंग पोजिशन प्रॉपर अडवेंचर-टूरर स्टाइल वाली है। बाइक में 21.5-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। टूरिज्मो वेलोस 800 मोटरसाइकल रेड और ग्रे कलर में उपलब्ध है। की इस शानदार अडवेंचर टूरर बाइक में 798 cc, इन-लाइन, 3-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह मोटर 10,150 rpm पर 110 hp का पावर और 7,100 rpm पर 80 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन क्विक शिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। फीचर्स और ब्रेकिंग टूरिज्मो वेलोस 800 बाइक में 4 राइडिंग मोड्स, 8-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और कॉर्नरिंग एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक के दोनों वील्ज 17-इंच के हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो फ्रंट में 320mm ड्यूल डिस्क और रियर में 220mm सिंगल डिस्क ब्रेक हैं।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2PmLLZ3

No comments:

Post a Comment