Thursday, August 29, 2019

रेनॉ की नई कार: जानें, कौन सा मॉडल खरीदें

नई दिल्लीRenault ने अपनी बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट MPV भारतीय बाजार में उतार दी है। कंपनी ने को प्रतिस्पर्धी कीमत में लॉन्च किया है। इस 7 सीटर कार की कीमत 4.95 लाख से 6.49 लाख रुपये के बीच है। 4 वेरियंट/मॉडल (RXE, RXL, RXT और RXZ) में उपलब्ध है। इनमें RXE सबसे सस्ता और RXZ सबसे महंगा वेरियंट है। आइए आपको बताते हैं कि के किस वेरियंट में कौन-कौन से खास फीचर मिलेंगे। इससे आप आसानी से समझ पाएंगे कि बजट और फीचर्स के हिसाब से आपके लिए ट्राइबर का कौन सा वेरियंट/मॉडल बेस्ट है। Triber RXE: यह ट्राइबर का बेस वेरियंट है और इसकी कीमत 4.95 लाख रुपये है। इस वेरियंट में आपको ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, बॉडी कलर बंपर, वील सेंटर कैप, ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिर्फ पहली लाइन में एसी वेंट्स, फ्रंट पावर विंडो, स्लाइड, रेक्लाइन और फोल्ड होने वाली सेकंड-रो सीट, पावर बूट ओपनिंग, सेंटर कंसोल पर ओपन स्टोरेज और फ्रंट में 12V चार्जिंग सॉकिट जैसे फीचर्स मिलेंगे। Triber RXL: इस वेरियंट की कीमत 5.49 लाख रुपये है। RXE वाले फीचर्स के अलावा इस वेरियंट में आपको क्रोम फिनिश फ्रंट ग्रिल, वील कवर के साथ 14-इंच स्टील वील्ज, ब्लैक कलर में बी और सी पिलर्स, टिल्ट अजस्टेबल स्टीयरिंग, मैन्युअल अजस्ट होने वाले विंग मिरर्स, सभी तीनों लाइन की सीट्स के लिए एसी वेंट्स, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, ब्लूटूथ के साथ 2-DIN ऑडियो सिस्टम, यूएसबी, 2 फ्रंट स्पीकर्स और सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलेंगे। पढ़ें: Triber RXT: ट्राइबर के इस वेरियंट की कीमत 5.99 लाख रुपये है। RXL में मिलने वाले फीचर्स के अलावा इसमें आपको रूफ रेल्स, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, पावर अजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, सभी चारों दरवाजों में पावर विंडो, ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और नेविगेशन के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर्स, डे/नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर्स, दूसरी लाइन वाली सीट्स के लिए 12V चार्जिंग सॉकिट और कूल्ड ग्लव बॉक्स जैस फीचर्स मिलेंगे। Triber RXZ: यह ट्राइबर का टॉप वेरियंट है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है। RXT में मिलने वाले फीचर्स के अलावा इस वेरियंट में 4 एयरबैग्स, रियर कैमरा, 14-इंच के अलॉय वील्ज, एलईडी डीआरएल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 2 फ्रंट ट्विटर्स, रियर डिफॉगर व वाइपर और तीसरी लाइन की सीट्स के लिए 12V चार्जिंग सॉकिट जैसे फीचर्स हैं। पढ़ें: इंजन और माइलेजरेनॉ ट्राइबर में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6250 rpm पर 72 PS का पावर और 3500 rpm पर 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। इसका माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2HyYC3U

No comments:

Post a Comment