नई दिल्ली कावासाकी मोटर्स () ने अपनी बाइक 2020 को नई कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया है। यह नया कलर वेरियंट पहले की तरह ब्लैक ऐंड ग्रीन पेंट स्कीम के साथ आता है पर अब इसके साथ गोल्ड हाइलाइट्स दिए गए हैं। बाइक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कलर के अलावा बाइक में कोई और बदलाव नहीं किए गए हैं। अप्रैल में हुई थी लॉन्च भारत में यह बाइक 13.99 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च की गई थी। इस नई बाइक में सबसे बड़ा चेंज नया मोटर है। नई Ninja ZX-10R में पुराने मोटर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस नए मोटर में फिंगर फॉलोवर वाल्व एक्चुएशन का इस्तेमाल किया गया है जबकि इससे पहले के मॉडल में टैपेट स्टाइल वाल्व का यूज किया जाता था। इससे बाइक का मास 20 प्रतिशत कम हो जाता है। नए इंजन से 3hp का एक्स्ट्रा पावर मिलता है यानी अब यह बाइक 203hp का पावर देती है। अब इस बाइक में बाई- डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर स्टैंडर्ड दिया गया था। सबसे सस्ती लीटर क्लास बाइक 13.99 लाख की कीमत के साथ भी यह बाइक भारत में सबसे अफोर्डेबल लीटर क्लास सुपर स्पोर्ट बाइक है। इस बाइक के राइवल्स की अगर बात करें तो Kawasaki की यह सुपर स्पोर्ट्स बाइक और को टक्कर देगी। CBR1000RR की कीमत 16.41 लाख रुपये और BMW S1000RR की कीमत 18.05 लाख रुपए है।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2U454oK
No comments:
Post a Comment