Sunday, August 25, 2019

Kia Seltos का जलवा, 4 महीने का वेटिंग पीरियड

नई दिल्ली हाल ही में लॉन्च हुई किआ सेल्टॉस को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। अभी तक इस कार की 30,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं। कार की शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपये है। अब इस कार के लिए वेटिंग पीरियड4 महीने पहुंच गया है। कार की कम कीमत के चलते इसकी काफी डिमांड है। अब कंपनी प्रॉडक्शन तेज करने की तैयारी कर रही है। कंपनी आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट में कार का प्रॉडक्शन बढ़ाने के लिए एक्सट्रा शिफ्ट लगाने की योजना बना रही है। भारत में इस कार की टक्कर मारुति सुजुकी एस क्रॉस, क्रेटा, डस्टर, और निसाना किक्स जैसी कारों से है। इस कार को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद से ही कार को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। एसयूवी का लुक काफी हद तक ऑटो एक्सपो में पेश किए गए SP कॉन्सेप्ट की तरह है। एसयूवी के फ्रंट में किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल दी गई है, जिसके चारों ओर फॉक्स सिल्वर है। इसमें स्लीक एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल और एलईडी टेल लैम्प्स दिए गए हैं। सेल्टॉस में 17-इंच के अलॉय वील्ज, फ्लोटिंग रूफ, सनरूफ और रूफ रेल्स हैं। कैबिन की बात करें, तो यह 5-सीटर एसयूवी अंदर से प्रीमियम लगती है। इसमें कम बटन के साथ क्लीन दिखने वाला डैशबोर्ड दिया गया है। कैबिन में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 8-इंच का हेड्स-अप डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा इसमें शानदार सीट्स और स्पोर्टी स्टीयरिंग वील दी गई है। एसयूवी में आपको 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, स्मार्ट एयर प्यूरिफायर और रियर सीट वाले पैसेंजर्स के लिए एसी वेंट जैसी सुविधाएं हैं। किआ सेल्टॉस में इंजन के तीन विकल्प हैं। जिनमें 1.4-लीटर पेट्रोल टर्बोचार्ज्ड, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। ये तीनों इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं। सेल्टॉस में दिया गया 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 138hp का पावर और 242Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं। मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ इसका माइलेज 16.1 किलोमीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह इंजन 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगा। यह इंजन सिर्फ जीटी लाइन में मिलेगा।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2MCFjea

No comments:

Post a Comment