नई दिल्लीHyundai ने 20 अगस्त को अपनी नई कार भारत में लॉन्च की। यह थर्ड जनरेशन i10 कार है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये से शुरू होती है। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर की से है। यहां हम आपको मारुति स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 नियोस के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से अंदाजा लगा पाएंगे कि दोनों में आपके लिए कौन सी कार बेस्ट है। पहले दोनों कारों की साइज की बात करते हैं। ह्यूंदै की लंबाई 3805mm, चौड़ाई 1680mm, ऊंचाई 1520mm और वीलबेस 2450mm है। स्विफ्ट की लंबाई 3840mm, चौड़ाई 1735mm, ऊंचाई 1530mm और वीलबेस 2450mm है। साइज के हिसाब से मारुति स्विफ्ट, ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस से बड़ी है। दोनों कारों का वीलबेस बराबर है। इंजनस्विफ्ट में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 83hp का पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। ग्रैंड आई 10 नियोस में भी 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83hp का पावर और 114Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों कारों के इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं। डीजल इंजन की बात करें, तो ग्रैंड आई10 नियोस में आपको 75hp पावर वाला 1.2-लीटर, 3 सिलिंडर का इंजन मिलेगा। स्विफ्ट में 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर का पेट्रोल इंजन है, जो 75hp का पावर जनरेट करता है। गियरबॉक्स दोनों कारों के पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। पढ़ें: माइलेजमारुति स्विफ्ट के पेट्रोल इंजन का माइलेज 21.21 किलोमीटर और डीजल इंजन का माइलेज 28.40 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह माइलेज मैन्युअल और ऑटोमैटिक, दोनों गियरबॉक्स के साथ है। ग्रैंड आई10 नियोस के पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन में 20.7 किलोमीटर और ऑटोमैटिक में 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीजल इंजन का माइलेज मैन्युअल और एएमटी में 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर है। कीमतह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस के पेट्रोल मॉडल की कीमत 5 लाख से 7.14 लाख रुपये और डीजल मॉडल की 6.70 लाख से 7.99 लाख रुपये के बीच है। स्विफ्ट के पेट्रोल मॉडल की कीमत 5.14 लाख से 7.97 लाख रुपये और डीजल मॉडल की कीमत 7.03 लाख से 8.89 लाख रुपये के बीच है।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2znWV58
No comments:
Post a Comment