Monday, August 26, 2019

मारुति: CNG कारें लेंगी डीजल गाड़ियों की जगह

नई दिल्लीदेश की सबसे बड़ी कार कंपनी अप्रैल 2020 से डीजल कारों की बिक्री बंद करने की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में छोटी डीजल कारों की जगह को भरने के लिए कंपनी की नजर अब कारों पर है। ने अप्रैल में घोषणा की थी कि वह अप्रैल 2020 से डीजल कारों की बिक्री बंद कर देगी। को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपडेट करने की लागत का आकलन करने के बाद ऐसा किया गया। उस समय कंपनी की कुल बिक्री में करीब 23 पर्सेंट डीजल कारें थीं। मारुति अभी ऑल्टो, ऑल्टो के10, सिलेरियो, वैगनआर, डिजायर, अर्टिगा और हल्के कमर्शल वीइकल सुपर कैरी को विकल्प में उपलब्ध कराती है। कंपनी के सीनियर एग्जीक्युटिव डायरेक्टर (इंजीनियरिंग) सीवी रमन ने बताया कि भविष्य में के लिए सीएनजी कारें छोटी डीजल गाड़ियों से खाली जगह को भरने का कारगर विकल्प होंगी। रमन ने कहा, ‘हमारा विश्वास है कि छोटी कार के लिए सीएनजी एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। यह पेट्रोल-डीजल का विकल्प है। हमारे पास सीएनजी गाड़ियों की एक पूरी रेंज है। हम स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने के इच्छुक हैं।’ पढें: मारुति ने 5 लाख से ज्यादा सीएनजी कारें बेचीं रमन ने कहा कि सरकार भी गैस को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रही है। देशभर में सीएनजी उपलब्धता का विस्तार करने पर जोर है। मौजूदा समय में देश में करीब 30 लाख सीएनजी गाड़ियां हैं। इसमें भी अधिकांश बिक्री दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में हुई है। मारुति ने अब तक 5 लाख से ऊपर सीएनजी कारों की बिक्री की है।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2ZgyCVX

No comments:

Post a Comment