नई दिल्ली एक खास तरह का लेकर आई है। यह प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक स्कूटर साल 2017 में पेश किए गए इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट पर बना है। कंपनी इसे अपने कार खरीदारों की सहूलियत के लिए डिवेलप कर रही है। इस खास इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट और रियर लाइट्स, लिथियम आयन बैटरी और रियर वील ड्राइव सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं। कंपनी ने कहा है कि वह भविष्य में और किआ मोटर्स की कारों के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देगी। इसका इस्तेमाल आप अपनी कार तक पहुंचने और कार के बाद की दूरी स्कूटर से तय करने के लिए कर सकेंगे। इसके लिए कार में एक निर्धारित जगह होगी, जिसमें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आसानी रखा और निकाला जा सकेगा। ह्यूंदै के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10.5 Ah लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह करीब 20 किलोमीटर तक चलेगा। इसकी टॉप स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटा है। खासबात यह है कि कार ड्राइविंग के समय यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कार में निर्धारित जगह पर रहेगा और ड्राइविंग के दौरान जनरेट होने वाली बिजली से अपने आप (ऑटोमैटिकली) चार्ज हो जाएगा। पढें: इस इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन करीब 7.7 किलोग्राम है और यह 3 जगह से फोल्ड किया सकता है। कम वजन और फोल्ड करने की सुविधा के चलते इसे हाथ में लेकर आसानी से चला जा सकता है। नीचे देखें विडियो: फीचर्सइलेक्ट्रिक स्कूटर में एक डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें स्पीड और बैटरी स्टेटस समेत अन्य जानकारियां मिलेंगी। रात में पर्याप्त रोशनी के लिए इसमें एलईडी हेडलाइट और दो टेललाइट की दी गई हैं। इसके अलावा ह्यूंदै इसमें रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी शामिल करने वाली है, जिससे स्कूटर की रेंज करीब 7 पर्सेंट बढ़ जाएगी।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2ZejEQe
No comments:
Post a Comment