नई दिल्लीSeltos की सफलता के बाद भारतीय बाजार में अब सब-कॉम्पैक्ट लाने की तैयारी में है। Kia नाम से आने वाली 4-मीटर से छोटी यह एसयूवी मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी को टक्कर देगी। इसका वर्ल्ड डेब्यू में होगा। किआ ने इसका नया टीजर जारी किया है। टीजर तस्वीर में सी-पिलर ब्लेड और फ्लश डोर हैंडल के साथ एसयूवी का साइड प्रोफाइल दिखाया गया है। कंपनी का दावा है कि सॉनेट एसयूवी मॉडर्न डायनैमिक और बोल्ड डिजाइन में आएगी। फ्रंट में हनीकॉम्ब इंसर्ट्स के साथ किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल मिलेगी। एसयूवी में एलईडी डीआरएल के साथ शार्प हेडलैम्प्स और मैट सिल्वर फिनिश व इंटीग्रेटेड फॉग लैम्प के साथ बंपर होंगे, जो इसे स्पोर्टी लुक देंगे। सॉनेट की बॉडी के चारों ओर ब्लैक क्लैडिंग और डायमंड कट अलॉय वील्ज मिलेंगे। स्लोपिंग रूफ, पीछे की तरफ कनेक्टेड टेललैम्प डिजाइन, रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, वाइड रियर ग्लासहाउस और ब्लैक इंसर्ट्स व मैट सिल्वर बिट्स के साथ दिया गया बंपर इसके स्पोर्टी लुक को और बढ़ाएंगे। पावर के इंजन ह्यूंदै वेन्यू से लिए जाएंगे। इसका मतलब यह एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन में आएगी। इनमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इन इंजन के साथ गियरबॉक्स के 4 ऑप्शन- 5-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड मैन्युअल, 7-स्पीड डीटीसी ऑटोमैटिक और सीवीटी ऑटोमैटिक होंगे। पढ़ें- लॉन्चिंग किआ सॉनेट को में सिर्फ पेश किया जाएगा। भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग इस साल की दूसरी छमाही में होगी। सेल्टॉस की तरह इसमें भी कई शानदार फीचर्स मिलेंगे, जिनमें कनेक्टेड कार फीचर UVO connect समेत अन्य होंगे। पढ़ें:
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/391Zyt6
No comments:
Post a Comment