Saturday, February 29, 2020

₹5 लाख तक सस्ती मिल रहीं BS4 इंजन वाली SUV

नई दिल्ली भारत में 1 अप्रैल से BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। नए नियम लागू होने के बाद भारत में BS4 वाहनों की बिक्री बंद हो जाएगी। इसीलिए पिछले साल से ही कई बड़े ऑटोमोबाइल ब्रैंड्स अपने वीकल्ज को BS6 इंजन के साथ अपडेट कर रहे हैं। इनमें से कई ब्रैंड्स अपना BS4 स्टॉक क्लियर कर चुके हैं। वहीं कई ब्रैंड्स के पास अभी भी BS4 स्टॉक मौजूद है। ऐसे में अपना BS4 स्टॉक खत्म करने के लिए कंपनियां डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। ह्यूंदै वेन्यू - 50,000 रुपये तक डिस्काउंट इस पॉप्युलर कार के BS4 वेरियंट पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। यह डिस्काउंट इस कार के डीजल वेरियंट पर ही उपलब्ध है। कार के BS4 वर्जन में 1.4 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। टाटा नेक्सॉन- 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट टाटा की इस कार को आप मौजूदा समय में 1 लाख रुपये तक सस्ता खरीद सकते हैं। कार के टॉप वेरियंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। जीप कंपस- 2 लाख रुपये तक डिस्काउंट यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इस कार लो-एंड वेरियंट्स पर एक लाख और टॉप एंड वेरियंट्स पर 2 लाख रुपये तक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। रेनॉ डस्टर - 2 लाख रुपये का डिस्काउंट इस कार के BS4 AWD वर्जन पर 2 लाख रुपये का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। कार लोवर वेरियंट्स पर 1.5 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। निसान किक्स- 2.6 लाख रुपये का डिस्काउंट कंपनी की इस फ्लैगशिप SUV पर 2.6 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट आपको BS4 कंप्लायंट डेमो खरीदने पर मिलोगा। अगर आप नई कार खरीदते हैं तो 1.6 लाख रुपये का डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है। होंडा CR-V- 5 लाख रुपये का डिस्काउंट होंडा की सबसे महंगी कार पर 5 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरियंट पर उपलब्ध है। यह BS4 वीकल्ज पर मिलने वाला सबसे बड़ा डिस्काउंट है।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2T9nghX

No comments:

Post a Comment