केतन ठक्कर चीन की सबसे बड़ी SUV मेकर ग्रेट वॉल मोटर्स () तालेगांव में जनरल मोटर्स की फैक्ट्री खरीदने के बाद अब 10 से 20 लाख रुपये की कीमत वाले स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल्स के बड़े बाजार में अपनी एंट्री को रफ्तार देने की योजना बना रही है। मामले से वाकिफ कई लोगों ने बताया कि सिर्फ एक साल के अंदर ग्रेट वॉल ने तालेगांव की फैक्ट्री में तैयार अपनी पहली व्हीकल को 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च करने की प्लानिंग की है। इसके बाद वह 2022-2023 तक कई इलेक्ट्रिक वीइकल और मिड-साइज SUV बाजार में उतारेगी। प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV भी लाएगी कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स का खास जोर टेक्नॉलजी और प्रीमियम फीचर्स पर है। इसे ध्यान में रखते हुए वह टॉप डाउन अप्रोच के साथ हैवल SUV लॉन्च करेगी। कंपनी, सबसे पहले मिड-साइज C सेगमेंट SUV लाकर प्रतिद्वंदी एमजी हेक्टर और टाटा हैरिअर का मुकाबला करेगी। इसके बाद एमजी हेक्टर E-ZS और ह्यूंदै कोना को टक्कर देने के लिए एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी। कंपनी देश में जिन हैवल (Haval) मॉडल्स को लॉन्च करेगी उनका आधार B-SUV प्लैटफॉर्म के उभरते बाजार हैं। इसे भारतीय मार्केट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी 4 मीटर से छोटे वर्जन के साथ इसका 4.2 मीटर वर्जन लॉन्च कर सकती है। सभी SUV सेगमेंट में प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो बनाने का प्लान ग्रेट वॉल मोटर्स के मार्केटिंग एंड सेल्स डायरेक्टर हरदीप बरार ने इकनॉमिक टाइम्स बताया कि कंपनी की भारत में 2021 में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने और सभी SUV सेगमेंट में प्रॉडक्ट्स का पोर्टफोलियो तैयार करने की योजना है। बरार भविष्य की प्रॉडक्ट स्ट्रैटेजी और टाइमलाइन के बारे में स्पष्ट जानकारी साझा करने से परहेज करते दिखे। उन्होंने कहा, 'ऑटो एक्सपो 2020 में हैवल ब्रांड को और हमारे प्रॉडक्ट की रेंज को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। हम भारत में दमदार नींव रखने को लेकर काफी उत्साहित हैं।' कंपनी के हालिया कदम उसके आक्रामक रुख की साफ तौर पर गवाही दे रहे हैं। कंपनी ने एक्सपो शुरू होने से पहले भारत में एंट्री लेने की घोषणा करने के बाद जनरल मोटर्स का थाईलैंड वाला प्लांट भी खरीद लिया था। ये सभी कदम उसके ग्लोबल मार्केट में तेजी से विस्तार करने की योजना का हिस्सा हैं। इलेक्ट्रिक वीइकल फ्लीट में ला सकती है हैचबैक और सेडान उधर, चाइनीज मार्केट कई सालों तक दहाई अंक वाली जबरदस्त ग्रोथ करने के बाद अब बड़े स्लोडाउन का गवाह बनने लगा है। ग्रेट वॉल मोटर्स की सालाना बिक्री 19 लाख यूनिट की है। उसने घरेलू बाजार में आ रही सुस्ती के जोखिम से खुद को बचाने और अपने कारोबार को ग्लोबल लेवल पर ले जाने की जरूरत महसूस की। कंपनी के प्लान की जानकारी रखने वाले एक अन्य शख्स ने कहा, 'हैवल ब्रांड को केवल SUV सेगमेंट के लिए लाया जाएगा।' फिलहाल कंपनी SUV सेगमेंट पर फोकस कर रही है। वह हैचबैक, सेडान या MPV जैसी अन्य बॉडी स्टाइल को इलेक्ट्रिक वीकल की फ्लीट के अंतर्गत लाने के विकल्पों पर विचार कर सकती है। कंपनी फेज-2 के तहत ईवी की लॉन्चिंग करेगी।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/3abNLZN
No comments:
Post a Comment