नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने नए एक्टिवा (Activa) स्कूटर्स को रिकॉल किया है। कंपनी नए Activa 125 BS6 स्कूटर को वापस मंगा रही है। कंपनी खराब कूलिंग फैन कवर और ऑयल गेज के कारण होंडा एक्टिवा स्कूटर्स को रिकॉल कर रही है। होंडा ने यह भी कहा है कि स्कूटर के ओनर के मैन्युअल को भी अपडेट किया जाएगा। होंडा ने फिलहाल इस बारे में और डीटेल्स नहीं दिए हैं। कंपनी ने यह नहीं बताया है कि ये खराब कंपोनेंट्स स्कूटर के परफॉर्मेंस या बेसिक फंक्शन पर कैसे असर डालेंगे। आपका स्कूटर रिकॉल लिस्ट में है या नहीं, ऐसे करें चेक होंडा ने यह भी नहीं बताया है कि इन कंपोनेंट्स में क्या गड़बड़ी है। कंपनी ने पार्ट्स को फ्री में बदल रही है। इन पार्ट्स की जांच और इन्हें बदलने में करीब 30 मिनट का वक्त लगेगा। आपका Activa 125 स्कूटर इस रिकॉल लिस्ट में है या नहीं, इसे आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट में आपको वीइकल आइडेंटिफिकेशन नंबर डालना होगा। अगर आपका स्कूटर रिकॉल लिस्ट में है तो आपको आगे क्या करना है, इसकी पूरी जानकारी वहीं मिल जाएगी। जनवरी में लॉन्च हुआ था नया एक्टिवा स्कूटर होंडा ने नया Activa 125 BS6 स्कूटर इस साल 15 जनवरी को लॉन्च किया था। यह स्कूटर तीन वेरियंट में आ रहा है। नए होंडा एक्टिवा स्कूटर में BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ बड़ी सीट, 18 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज कंपार्टमेंट, ACG स्टार्टर, LED हेडलैंप्स, पास स्विच और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन दिया गया है। स्टैंडर्ड वेरियंट की शुरुआती कीमत 67,490 रुपये है। जबकि हायर एलॉय और डीलक्स वेरियंट्स की कीमत क्रमशः 70,990 रुपये और 74,490 रुपये है। ये सारे एक्स-शोरूम प्राइस हैं। नया होंडा एक्टिवा 125 BS6 मॉडल 124cc सिंगल कूल्ड इंजन से पावर्ड है, जो कि 8.2bhp का पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर में दिया गया BS6 इंजन फ्यूल-इंजेक्टेड है और बेहतर फ्यूल इफीशिएंसी ऑफर करता है। अगर स्कूटर के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें साइलेंट स्टार्ट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्यूल इफीशिएंसी इंडीकेटर दिया गया है।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/382aV3j
No comments:
Post a Comment