नई दिल्ली बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने कन्फर्म कर दिया है कि बजाज डोमिनर 250 () भारतीय बाजार में दस्तक देगी। कंपनी अगले महीने यानी मार्च 2020 में यह बाइक लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बाइक के लिए लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है पर माना जा रहा है कि यह बाइक मार्च 2020 के अंत तक या अप्रैल 2020 की शुरुआत तक शोरूम्स में दस्तक दे देगी। कितनी हो सकती है डोमिनर 250 की कीमत बजाज अपनी डोमिनर 400 की कीमत लॉन्चिंग के बाद कई बार बढ़ा चुकी है। पर माना जा रहा है कि कंपनी कॉम्पटिशन को ध्यान में रखते हुए डोमिनर 250 की कीमत कम रखेगी जिससे इस बाइक के फीचर्स डोमिनर 400 की तुलना में कम होंगे। डोमिनर 250 के फीचर्स और कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी है। मिलेगा वाला इंजन इस बाइक में कंपनी 250 Duke में दिए गए इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। इस बाइक में 248.8cc के इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 30bhp और 24Nm टॉर्क जनरेट करता है। केटीएम 250 ड्यूक में ड्यूल चैनल एबीएस से लैस किया गया है। यही एबीएस फीचर KTM RC 200 और RC 390 में भी देखने को मिला है। एबीएस के अलावा इस बाइक में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है। बात करें डोमिनर 400 की तो डोमिनर 400 में 373.3cc का इंजन है, जो 39.9hp का पावर और 35Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पुराने मॉडल के मुकाबले इसका पावर 5hp ज्यादा है। बाइक का सस्पेंशन भी अपडेट किया गया है। इसमें नया यूएसडी फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन हैं। इसके अलावा इसमें कुछ अन्य बदलाव भी हुए हैं।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2Tc54Eu
No comments:
Post a Comment