Friday, December 27, 2019

नई ब्रेजा, क्रेटा, स्कॉर्पियो... इन 5 SUV का बेसब्री से इंतजार

नई दिल्लीइस साल देश में कई नई कारें लॉन्च हुईं और अगले साल भी यह सिलसिला जारी रहेगा। 2020 में हैचबैक से लेकर प्रीमियम हैचबैक, कॉम्पैक्ट सिडैन, कॉम्पैक्ट एसयूवी, प्रीमियम एसयूवी और इलेक्ट्रिक एसयूवी समेत कई कारें भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली हैं। इनमें कुछ ऐसी कारें हैं, जिनका सबसे ज्यादा इंतजार हो रहा है। यहां हम आपको साल 2020 में लॉन्च होने वाली 5 बहुप्रतीक्षित एसयूवी के बारे में बता रहे हैं। 1- मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट मारुति ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल अगले साल लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित एसयूवी में से एक है। हाल में इसकी कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनसे साफ हुआ है कि ब्रेजा के नए मॉडल में हेडलाइट, डीआरएल और बंपर समेत इसकी स्टाइलिंग में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। कैबिन में भी अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनटमेंट सिस्टम समेत कुछ बदलाव होंगे। सबसे बड़ा बदलाव एसयूवी के इंजन में होगा। ब्रेजा फेसलिफ्ट पेट्रोल इंजन में आएगी, जबकि अभी यह सिर्फ डीजल इंजन में आती है। इसमें कंपनी की अर्टिगा और सियाज में दिया गया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। नई मारुति ब्रेजा फरवरी में लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत 8-11 लाख रुपये के बीच रखे जाने की उम्मीद है। 3- नई स्कॉर्पियोमहिंद्रा अगले साल अपनी पॉप्युलर एसयूपी स्कॉर्पियो का न्यू-जेनरेश मॉडल लॉन्च करेगा। नई स्कॉर्पियो को Z101 कोडनाम दिया गया है और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। इसकी ओवरऑल डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह बोल्ड और मस्क्युलर होगी, लेकिन यह ज्यादा मॉडर्न दिखेगी। नई स्कॉर्पियो को नए-प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इसका साइज मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ा है। इसके चलते नई स्कॉर्पियो के अंदर मौजूदा मॉडल से ज्यादा जगह मिलेगी। नई स्कॉर्पियो के इंटीरियर में बेहतर क्वॉलिटी मटीरियल का इस्तेमाल होगा। इसमें नया बीएस6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर डीजन इंजन मिलेगा। नई स्कॉर्पियो को अगले साल की पहली तिमाही के अंत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी इस एसयूवी को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है। इसकी कीमत 10-13 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है। 3- नई क्रेटाह्यूंदै की क्रेटा भारतीय बाजार में काफी पॉप्युलर है। हालांकि, किआ सेल्टॉस से इसे कड़ी टक्कर मिल रही है। ह्यूंदै अगले साल न्यू-जेनरेशन क्रेटा ला रही है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई क्रेटा का लुक काफी अलग और मॉडर्न होगा। इंटीरियर में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इंटीरियर का सबसे खास अट्रैक्शन इसका टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि नई क्रेटा में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो वर्टिकली लगा हुआ है। साथ ही एसयूवी में कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए जाने की उम्मीद है। नई क्रेटा में किआ सेल्टॉस में दिए गए बीएस6 एमिशन नॉर्म्स वाले 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे। इसके अलावा इसमें BS6, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिए जाने की उम्मीद है, जो सेल्टॉस जीटी लाइन में मिलता है। नई ह्यूंदै क्रेटा का वर्ल्ड प्रीमियम अगले साल फरवरी में होने की उम्मीद है। 4- टाटा ग्रैविटसटाटा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित 7 सीटर एसयूवी ग्रैविटस अगले साल फरवरी में आएगी। माना जा रहा है कि कंपनी फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में ग्रैविटस को पेश कर सकती है। यह एसयूवी मूलरूप से टाटा हैरियर का 7 सीटर वर्जन है। हैरियर के मुकाबले यह एसयूवी 63mm लंबी और 80mm ऊंची है। ग्रैविटस में हैरियर वाला 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन होगा, लेकिन पावर आउटपुट हैरियर से ज्यादा मिलेगा। डिजाइन और स्टाइलिंग की बात करें, तो ग्रैविटस का लुक हैरियर से थोड़ा अलग होगा। नई एसयूवी लंबी दिखने के साथ बड़े अलॉय वील्ज के साथ आएगी। तीसरी लाइन की सीट पर बैठने वाले पैसेंजर्स को पर्याप्त हेडरूम देने के लिए यह पीछे से थोड़ी ऊंची होगी। टेल लैम्प और बूट लिड भी हैरियर से अलग होंगे। हैरियर के मुकाबले बड़ी विंडशील्ड और ज्यादा बाहर निकला हुआ रियर स्पॉइलर मिलेगा। ग्रैविटस की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। पढ़ें: 5- किआ क्यूवाईआईसाउथ कोरिया की किआ मोटर्स का भारत में पहला प्रॉडक्ट सेल्टॉस हिट रहा। अब कंपनी भारतीय बाजार में ब्रेजा और वेन्यू की टक्कर में 4 मीटर से छोटी एसयूवी लाने की तैयारी में है। Kia QYi कोडनाम वाली यह नई एसयूवी साल 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च की जाएगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि QYi का प्लैटफॉर्म, इसके फीचर्स और इंजन, ह्यूंदै वेन्यू वाले होंगे। इसका मतलब है कि यह एसयूवी दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन में आएगी। ये तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। किआ की भारत में पहली कार सेल्टॉस की तरह इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी कई कम्फर्ट और लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें Kia UVO कनेक्टिविटी टेक्नॉलजी मिलेगी। इसके अलावा एसयूवी में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ और रिमोट ऑपरेशन के साथ क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसकी कीमत 7-11 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। पढ़ें:


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/3563rLi

No comments:

Post a Comment