Saturday, December 28, 2019

आ रही 6 सीटर MG Hector Plus, जानें कब होगी लॉन्च

नई दिल्ली MG ने हेक्टर SUV के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में दस्तक दी। कंपनी की पहली कार भारत में काफी पॉप्युलर रही। अब कंपनी इस कार का 6 सीटर वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ऑटो एक्सपो में 6 सीटर लॉन्च कर सकती है। हेक्टर के 6 सीटर वर्जन को नाम दिया गया है। कंपनी ने हाल ही में इस नाम के लिए पेटेंट फाइल किया है। भारत में MG की पहली कार है हेक्टर एमजी हेक्टर भारत में MG की पहली कार है। यह इंडिया की पहली कनेक्टेड कार भी है। भारत में इस कार को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लिहाजा कंपनी कार पॉप्युलैरिटी को देखते हुए कार का बड़ा वर्जन ला रही है। मार्केट में इस नई एसयूवी की टक्कर टाटा हैरियर, जीप कंपस, ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी से है। ऑनगोइंग मॉडल के 4 वेरियंट मौजूदा समय में हेक्टर 5 सीट वाली एसयूवी है। यह 4 वेरियंट- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। इनमें स्टाइल हेक्टर का बेस वेरियंट, जबकि शार्प टॉप वेरियंट है। एसयूवी के फ्रंट में स्लीक क्रोम सराउंडिंग्स के साथ ब्लैक ग्रिल दी गई है, जो इसके लुक को शानदार बनाती है। इसका फ्रंट नए तरीके से डिजाइन किया गया है। हेक्टर के हेडलैम्प बंपर में लगे हैं और डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) ठीक ऊपर दी गई हैं। साइड से एसयूवी काफी भारी दिखती है। पीछे की तरफ से यह काफी कर्व दिखती है और शानदार विंड स्क्रीन रियर लुक को बेहतरीन बनाती है। स्पॉइलर के नीचे ग्लॉस-ब्लैक प्लास्टिक पिलर से इसका रियर और साइड लुक और शानदार हो जाता है। मौजूदा मॉडल की कीमत हेक्टर के स्टाइल और सुपर वेरियंट में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ बिना हाइब्रिड वाला पेट्रोल इंजन दिया गया, जिनकी कीमत क्रमश: 12.18 लाख और 12.98 लाख रुपये है। स्मार्ट और शार्प वेरियंट में यह इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 15.28 लाख और 16.78 लाख रुपये है। हाइब्रिड पेट्रोल इंजन सुपर, स्मार्ट और शार्प वेरियंट में है, जिनकी कीमत क्रमश: 13.58 लाख, 14.68 लाख और 15.88 लाख रुपये है। डीजल इंजन चारों वेरियंट में उपलब्ध है, जिनती कीमत क्रमश: 13.18 लाख, 14.18 लाख, 15.48 लाख और 16.88 लाख रुपये है। हेक्टर प्लस वर्जन की कीमत के बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/39jxGSa

No comments:

Post a Comment