Saturday, December 28, 2019

Tata ऑटो एक्सपो में लॉन्च करेगा नई 7 सीटर SUV, जानें डीटेल

नई दिल्ली टाटा मोटर्स (Tata Motors) नए साल में कई नए मॉडल्स बाजार में उतारेगा। 22 जनवरी को कंपनी टाटा अल्ट्रॉज (Tata Altroz) लॉन्च करेगी। अल्ट्रॉज भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Baleno को टक्कर देगी। इसके अलावा टियागो और टाटा टिगोर का फेसलिफ्ट वर्जन भी इस साल लॉन्च करेगी। इन दोनों कारों के फेसलिफ्ट ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। Tata Buzzard नाम से हुई थी पेश इसके अलावा कंपनी अपनी 7 सीटर XUV टाटा ग्रेविटस (Tata Gravitas) भी इस शो में अपना डेब्यू करेगी। कंपनी ने हाल ही में इस कार का ऑफिशल नाम अनाउंस किया था। इस कार को H7X कोडनेम दिया गया था। यह कार टाटा की पॉप्युलर 5 सीटर SUV हैरियर का 7 सीटर वर्जन है। इस साल की शुरुआत में हुए जिनेवा मोटर शो में इसे Tata Buzzard नाम से पेश किया गया था। हालांकि, बजार्ड नाम सिर्फ मोटर शो के लिए दिया गया था। टाटा की यह नई एसयूवी मार्केट में महिंद्रा एक्सयूवी500 और एमजी हेक्टर के 7-सीटर वर्जन को टक्कर देगी। साथ ही माना जा रहा है कि यह फॉर्च्यूनर और एंडेवर जैसी एसयूवी की भी बिक्री प्रभावित कर सकती है। टाटा मोटर्स की यह नई एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉर्ड एंडेवर जैसी फुल-फ्लेज्ड एसयूवी से भी ज्यादा चौड़ी है। फॉर्च्यूनर की चौड़ाई 1855mm और ऐंडेवर की 1869mm है, जबकि ग्रैविटस की चौड़ाई 1894mm है। इंजन टाटा मोटर्स की यह नई एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉर्ड एंडेवर जैसी फुल-फ्लेज्ड एसयूवी से भी ज्यादा चौड़ी है। फॉर्च्यूनर की चौड़ाई 1855mm और ऐंडेवर की 1869mm है, जबकि ग्रैविटस की चौड़ाई 1894mm है। AMT ट्रांसमिशन टाटा ग्रैविटस में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में मिलेंगे, जबकि हैरियर में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि, कंपनी जल्द हैरियर में भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देने वाली है। मिलेंगे कई ड्राइव मोड्स टाटा की इस नई एसयूवी में न्यूट्रल, रिवर्स, मैन्युअल, ड्राइव और पार्क नाम से 5 ड्राइविंग मोड मिलेंगे। इसके अलावा ग्रैविटस वेट, रफ और नॉर्मल नाम के तीन मोड के साथ टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम से लैस होगी।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2MzeiqD

No comments:

Post a Comment