Sunday, December 29, 2019

कोहरे की मार: सेफ ड्राइविंग के लिए जरूरी हैं ये टिप्स

नई दिल्लीदिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में है। इस दौरान ड्राइविंग करना काफी मुश्किल है। इस मौसम में कार चलाने के दौरान जरा सी लापरवाही होने पर आप बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। कोहरे में विजिबिलिटी कम हो जाने के कारण वाहनों की टक्‍कर होने से सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। हालांकि, आपको इससे डरने की जरूरत नहीं है। आप कुछ आसान टिप्‍स को फॉलो करके कोहरे के दौरान सुरक्षित ड्राइविंग कर सकते हैं। फॉग लाइट्स: अगर आपकी गाड़ी में फॉग लाइट्स नहीं हैं और आप हाइवे पर ज्यादा ड्राइव करते हैं, तो इन्हें लगवा लें। इसके अलावा गाड़ी की हेडलाइट्स चेक कर लें कि उनकी रोशनी सही दिशा में जा रही है या नहीं। ध्यान दें एक्स्ट्रा लाइट्स लगवाना सही फैसला नहीं होगा, क्योंकि ये सिस्टम पर लोड बढ़ाती हैं और ड्राइव के दौरान इनका ज्यादा फायदा भी नहीं मिलता। लो-बीम पर हेडलाइट: कोहरे में गाड़ी को हाई-बीम पर भूलकर भी न रखें, क्‍योंकि इससे कोहरे में रोशनी फैल जाती है और सामने कुछ भी नजर नहीं आता। सुरक्षित ड्राइविंग के लिए हेडलाइट को लो-बीम पर रखें। ऐसा करने से आप धीरे-धीरे से आराम से निकाल जाएंगे। हैजर्ड लाइट ऑन कर गाड़ी न चलाएं: हैजार्ड लाइट (दोनों इंडिकेटर ऑन) का इस्तेमाल करते हुए ड्राइविंग न करें, इस वजह से पीछे वाले वाहन को आपकी सही स्थिति का पता नहीं चल पाएगा और लेन बदलने या मुड़ने के दौरान हादसा हो सकता है। इसका इस्तेमाल तभी करें, जब आपकी कार रुकी हो। विंडस्क्रीन: घने कोहरे में विंडस्क्रीन पर धुंध जम रही है, तो एसी ऑन करें और उसे डिफॉगर मोड पर कर लें। कुछ ही पलों में शीशों पर जमी नमी गायब हो जाएगी और आपको गाड़ी चलाने में आसानी होगी। स्लो ड्राइविंग: सर्दियों में कोहरे की वजह से सड़कें अक्‍सर गीली रहती हैं। विजिबिलिटी कम होने की वजह से रास्‍ता ठीक से नजर नहीं आता। ऐसे में गाड़ी की स्‍पीड तेज रखने से यह स्लिप भी कर सकती है और सड़कों के गड्ढे दिखाई न देने के कारण दुर्घटना भी हो सकती है। इस वजह से जरूरी है कि गाड़ी धीमी रफ्तार से चलाएं। सड़क पर गाड़ी न रोकें: घने कोहरे में भूलकर भी सड़क पर गाड़ी न रोकें। ऐसा करने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है। अगर किसी वज‍ह से रोकनी भी पड़े तो सड़क से हटकर बिल्कुल किनारे रोकें। कार रोकने के बाद पार्किंग और हैजर्ड लाइट का प्रयोग करें। पढ़ें: अपने ट्रैक को करें फॉलो: घने कोहरे में ड्राइव करते वक्‍त गाड़ी को हमेशा बाईं तरफ रखें, और अपनी लाइन में चलें। इससे आपके पीछे चलने वाली गाड़ियों को भी आसानी होती है। फॉलो करें पीली लाइट: सेफ ड्राइविंग के लिए सड़कों पर पीली लाइट लगाई जाती हैं। कोहरे में गाड़ी चलाते वक्‍त अगर आप इन लाइट्स को फॉलो करेंगे, तो दुर्घटना से बचे रहेंगे। पढ़ें:


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2Zz9JSp

No comments:

Post a Comment