Tuesday, December 31, 2019

पेराक की बुकिंग आज से शुरू, कीमत 1.95 लाख रु; वर्ल्ड वॉर-2 के वक्त थी इसकी धूम

ऑटो डेस्क. जावा की मोस्ट अवेटेड पेराक मोटरसाइकिल की बुकिंग आज से शुरू हो रही है। कंपनी शाम 6 बजे से इसकी प्री-बुकिंग ओपन करेगी। इस बॉबर डिजाइन वाली बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपए है। इसमें बीएस-6 मानक वाला इंजन लगा है, जिसके चलते इसकी कीमत 6 हजार रुपए ज्यादा हो गई। दरअसल, कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत 1.89 लाख रुपए बताई थी।

जावा पेराक का इंजन

जावा पेराक का नाम साल 1946 में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पेरिस मोटर शो में पेश पेराक बाइक से लिया गया है। नई पेराक बाइक में 334सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 30bhp की पावर और 31 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

ये बॉबर स्टाइल बाइक है, जिसमें लंबा स्विंगआर्म और पीछे ट्विन सस्पेंशन की जगह मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें डुअल चैनल ABS के साथ दोनों टायर में डिस्क ब्रेक्स दिए हैं। बाइक में सिंगल पैसेंजर के लिए सीट दी है।

रॉयल एनफील्ड से मुकाबला

भारतीय ऑटो बाजार में जावा पेराक मोटरसाइकिल का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की 350cc और 500cc बुलेट से हो सकता है। थंडरबर्ड 350X की ऑनरोड कीमत करीब 1.78 लाख रुपए है। जबकि, क्लासिक 500 की कीमत करीब 2.02 लाख रुपए है। यानी एनफील्ड के इन सभी मॉडल को जावा चुनौती दे सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jawa Perak bookings commence on January 1 at 6pm


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35g8jNG

No comments:

Post a Comment