Saturday, November 30, 2019

इनोवा की टक्कर में नई कार, जानें 5 बड़ी बातें

नई दिल्ली भारत में लाने की तैयारी में है। इसे अगले साल फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। साउथ कोरिया की कंपनी किआ ने साल 2018 के ऑटो एक्सपो में इस (MPV) को पेश किया था। भारतीय बाजार में यह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को टक्कर देगी। बता दें कि कुछ देशों में इसे Sedona नाम से भी बेचा जाता है। आइए आपको किआ की इस नई एमपीवी के बारे में 5 बड़ी बातें बताते हैं। लुक और साइज में दूसरी लाइन के लिए पावर स्लाइडिंग दरवाजे दिए गए हैं, जिसके चलते यह कुछ हद तक मिनी वैन जैसा फील देती है। इसके फ्रंट में किआ की सिग्नेचर ग्रिल है। इंटरनैशनल मार्केट में बिकने वाली कार्निवल का लुक काफी शानदार और प्रीमियम है। भारतीय बाजार में आने वाली कार्निवल की डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। साइज की बात करें, तो कार्निवल की लंबाई 5,115 mm, चौड़ाई 1,985 mm, ऊंचाई 1,740 mm और वीलबेस 3,060 mm है। इनोवा के मुकाबले यह एमपीवी 420 mm ज्यादा लंबी और 150 mm ज्यादा चौड़ी है। इनोवा की ऊंचाई कार्निवल से 55 mm ज्यादा है, जबकि कार्निवल का वीलबेस 310 mm अधिक है। इंटीरियर इंटरनैशनल मार्केट में कार्निवल 7, 8 और 11 सीट लेआउट में आती है। भारत में इसे सिर्फ 7 सीटर ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके टॉप वेरियंट में दूसरी लाइन में कैप्टन सीट्स दी जा सकती हैं। दूसरी लाइन की सीट पूरी तरह फोल्ड होगी, जिससे तीसरी लाइन की सीट पर बैठने वाले यात्रियों को कार के अंदर जाने और बाहर निकलने में आसानी रहे। इंजन भारतीय बाजार में कार्निवल में BS6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 202 hp की पावर और 441 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। इंटरनैशल मार्केट में कार्निवल 3.3-लीटर V6 पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है। यह इंजन 270 hp की पावर और 318 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। भारत में आने वाली कार्निवल में यह इंजन दिए जाने की संभावना बहुत कम है। पढ़ें: फीचर्स कार्निवल एमपीवी में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसमें किआ के UVO कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, दो सनरूफ, मेमरी फंक्शन्स के साथ पावर-अजस्टेबल ड्राइवर सीट, ट्रिपल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और रियर सीट पैसेंजर्स के लिए इंटरटेनमेंट पैकेज के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स होंगे। सेफ्टी के लिए इसमें 4-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, इलेक्टॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। पढ़ें: कीमत किआ कार्निवल की कीमत 24-30 लाख रुपये के बीच होगी। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर टोयोटा इनोवा से होगी। हालांकि, यह इनोवा का प्रीमियम विकल्प होगी।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2R5ycfJ

2 दिसंबर को दोबारा खरीद सकेंगे रियलमी 5s स्मार्टफोन, 9999 रुपए में मिलेगा 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट

गैजेट डेस्क. रियलमी के पॉपुलर बजट स्मार्टफोन रियलमी 5s की अगली सेल 2 दिसंबर को होने जा रही है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से खरीदा सकेंगे। सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इच्छुक ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर अभी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ताकि सेल शुरू होते समय इसे आसानी से खरीदा जा सके। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच वाला 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, 5000 एमएएच बैटरी, स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और चार रियर कैमरा मिलेंगे, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

रियलमी 5s


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34y0pjj

Despite Privacy concerns, China Introduces Mandatory Face Scans for Phone Users

Chinese social media users reacted with a mix of support and worry over the December 1 facial verification notice, with some voicing concerns their biometric data could be leaked or sold.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2rD55G1

PUBG Mobile Club Open 2019 Day 2 Highlights: Bigetron Takes Massive Lead, Entity Drops to Fifth Place

Here are all the highlights from day 2 of the PUBG Mobile Club Open 2019 Global Finals Fall Split.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/33DS7F8

'Ajit Pawar Shot': New Zealand Cricketer's Batting Reminds Desi Twitter of Maharashtra Politics

The Ford Trophy 2019 is currently underway and in the latest match, where Otago was playing against Auckland, a New Zealand player, Glenn Phillips hit a quite bizarre and unconventional shot that left cricket enthusiasts baffled and amused.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2rG20VO

Reebok Forever Floatride Energy Review: Ultra Boosted Egos Put in Their Place

Reebok has made a fine impression with the Forever Floatride Energy running shoes, that don't cost an arm and a leg while at it.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2YdKFjj

WhatsApp Can Move Aside: You May Soon Make Calls Over Wi-Fi on Your Phone

Google Android and Apple iOS, two of the biggest smartphone platforms, natively support VoWiFi.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2P3CMsa

आपका एसी खा रहा ज्यादा बिजली, इसलिए विश्व की 8 टीमें बना रहीं नया मॉडल, अगले साल दिल्ली में टेस्टिंग

गैजेट डेस्क. आपके घर, दुकान और कारखानों को ठंडा कर रहे एयर कंडीशनर बिजली की अत्यधकि खपत करते हैं। इनसे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। इसके पीछे वजह यह है कि वर्तमान में उपलब्ध एयर कंडीशनर का मॉडल करीब 100 साल पहले ईजाद किया गया था। तबसे इसमें कोई आमूलचूल बदलाव नहीं हुआ।

अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी का आकलन है कि धरती की 10 प्रतिशत बिजली की खपत एयर कंडीशनर में हो जाती है। भारत में फिलहाल 1.40 करोड़ एयर कंडीशनर हैं। ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते जिस तेजी से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2050 तक इनकी संख्या 100 करोड़ हो जाएगी। वहीं, दुनियाभर में अभी 120 करोड़ एसी हैं, जो 2050 तक 450 करोड़ हो जाएंगे। एयर कंडीशनर की बढ़ती संख्या और बिजली की खपत से चिंतित भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय पहल की है। विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने अमेरिका के रॉकी माउंटेन इंस्टीट्यूट (आरएमआई) के साथ मिलकर ग्लोबल कूलिंग प्राइज स्पर्धा लांच की है। इसमें 24 देशों के साथ यूरोपीय संघ भी शामिल है।'


प्रारंभकि चरण में 95 देशों के 2100 प्रतिभागी इसमें शामिल हुए। इनमें से 8 टीमें चुनी गईं। इनमें तीन भारत की, तीन अमेरकिी, एक-एक चीन और ब्रिटेन की है। इन्हें प्रोटोटाइप बनाने के लिए दो लाख डॉलर दिए गए हैं। विदेशी टीमों को प्रोटोटाइप तैयार कर भारत भेजना होगा। इसकी टेस्टिंग अगले साल दिल्ली की गर्मी में 60 दिन तक होगी। आरएमआई के एमडी इयान कैंपबेल के मुताबकि, नई जनरेशन का एयर कूलिंग सिस्टम पर्यावरण पर पांच गुना कम असरकारी होना चाहिए। भले कीमत मौजूदा मॉडल से दोगुनी हो।

विजेता की घोषणा नवंबर 2020 में होगी। उसे 10 लाख डॉलर का अवॉर्ड दिया जाएगा।
स्पर्धा के तहत कई आइडिया सामने आए हैं। इनमें वेपर कम्प्रेशन प्रौद्योगिकी, वेपर कूलिंग, एवोपरेटिव कूलिंग और सॉलिड-स्टेट कूलिंग प्रौद्योगिकियों के स्मार्ट एवं हाइब्रिड डिजाइन शामिल हैं। कैंपबेल के मुताबकि, असल चुनौती बाद में सामने आएगी। लोगों को यह समझना होगा कि नई तकनीक भले की महंगी है, लेकिन पर्यावरण के लिहाज से बेहतर है।

भारतीय घरों में सबसे कम एयर कंडीशनर (2018 के आंकड़े)

अमेरिका 90%
मेक्सिको 16%
ब्राजील 16%
चीन 60%
जापान 89%
दक्षिण कोरिया 89%
इंडोनेशिया 09%
भारत 07%

आपका एसी खा रहा...
विजेता की घोषणा नवंबर 2020 में होगी। उसे 10 लाख डॉलर का अवॉर्ड दिया जाएगा। स्पर्धा के तहत कई आइडिया सामने आए हैं। इनमें वेपर कम्प्रेशन प्रौद्योगकिी, वेपर कूलिंग, एवोपरेटिव कूलिंग और सॉलिड-स्टेट कूलिंग प्रौद्योगिकियों के स्मार्ट एवं हाइब्रिड डिजाइन शामिल हैं। कैंपबेल के मुताबकि, असल चुनौती बाद में सामने आएगी। लोगों को यह समझना होगा कि नई तकनीक भले की महंगी है, लेकिन पर्यावरण के लिहाज से बेहतर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट-kaspersky


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RaKX8T

PUBG Mobile Club Open 2019: Schedule For Day 3 of Global Finals

At the end of day 2, Bigetron RA from Indonesia have taken a massive lead on the table.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2P5i7nE

इंतजार खत्म, टाटा अल्ट्रॉज से जल्द उठेगा पर्दा

नई दिल्ली भारतीय बाजार में आने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। कंपनी इस प्रीमियम हैचबैक का प्रमोशनल कैम्पेन कुछ समय पहले ही शुरू कर चुकी है। अब इस कार का इंतजार खत्म होने वाला है। 3 दिसंबर को जैसलमेर में होने वाले ग्लोबल अनवील इवेंट में से पर्दा उठाएगा। भारतीय बाजार में मारुति बलेनो, ह्यूंदै आई20, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज जैसी कारों को टक्कर देगी। लॉन्चिंग से पहले अल्ट्रॉज के बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी है। इस प्रीमियम हैचबैक में इंजन के तीन ऑप्शन मिलेंगे, जो बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। इनमें दो पेट्रोल और एक डीजन इंजन होगा। अल्ट्रॉज टाटा मोटर्स के नए ALFA (ऐजल, लाइट, फ्लेक्सिबल और अडवांस्ड) प्लैटफॉर्म पर आधारित कंपनी की पहली कार है। साथ ही यह टाटा की नई इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज सपॉर्ट करने वाली कार है, जिसके चलते इसका लुक काफी अट्रैक्टिव है। इंटीरियर अल्ट्रॉज का इंटीरियर भी काफी प्रीमियम होगा। इसमें फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया स्टीयरिंग वील, ऐम्बिऐंट लाइटिंग, गूगल असिस्टेंट, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, सेगमेंट फर्स्ट पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12V चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। पढ़ें: बुकिंग और लॉन्चिंग टाटा मोटर्स इस नई कार की ऑफिशल बुकिंग 4 नवंबर से शुरू करेगा। बुकिंग अमाउंट 21 हजार रुपये होगा। हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी के डीलर अपने स्तर पर इस कार की बुकिंग पहले से कर रहे हैं। 3 दिसंबर को यह कार पेश की जाएगी, जबकि इसकी लॉन्चिंग अगले साल जनवरी में होगी। लॉन्चिंग के समय ही अल्ट्रॉज की कीमत की घोषणा की जाएगी। पढ़ें:


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/33CWz7l

Bengaluru Restaurants Remove Onion Dosa from Menu After Prices Cross the Century Mark

Several restaurants in Bengaluru have been forced to remove the extremely popular Onion Dosa from their menus.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2LaVe18

An iPhone for an Onion? These Memes on Soaring Onion Prices Will Leave You Teary-Eyed

The price of onions in several cities around the country has crossed the century mark meaning that a kilogram of onions could now cost you over a hundred bucks.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2DBGzHS

Cops Help Couple Get Married Inside the Police Station in Uttar Pradesh

The Deoband police station in Saharanpur played host to a Muslim wedding over the weekend.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/35NcyB9

मुसीबत में काम आता है इमरजेंसी कॉन्टैक्ट फीचर, फोन अनलॉक किए बिना हो जाता है डायल

गैजेट डेस्क. जब स्मार्टफोन लॉक होता है, तब उसमें इमरजेंसी कॉन्टैक्ट डायल करने की सुविधा होती है। ये बहुत काम का फीचर है, लेकिन कई यूजर्स इस पर ध्यान नहीं देते। जबकि मुश्किल या परेशानी के वक्त इसे डायल करके मदद मंगाई जा सकती है। इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को डायल करना बेहद आसान होता है। इसके लिए फोन को अनलॉक करने की भी जरूत नहीं होती।

ऐसे डायल होता है इमरजेंसी नंबर

इमरजेंसी कॉन्टैक्ट में 112 नंबर पहले से सेव होता है। ये ऐसा नंबर है जो पुलिस (100), अस्पताल (108), वुमन हेल्पलाइन नंबर (1090) और फायर स्टेशन (101) का कॉम्बिनेशन है। यानी 112 नंबर डायल करने पर सभी इमरजेंसी सर्विस मिलेंगी। इसे डायल करने के लिए फोन के पावर बटन को 3 बार दबाना होता है। वहीं, फीचर फोन के कीपैड से 5 या 9 नंबर को लॉन्ग प्रेस करने पर इमरजेंसी नंबर डायल हो जाता है।

कुछ फोन में नंबर एडिट करने की सुविधा

कुछ कंपनियों के स्मार्टफोन जैसे सैमसंग, रियलमी में यूजर इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को एडिट कर सकता है। यानी वो अपने किसी करीबी का नंबर भी इमरजेंसी कॉन्टैक्ट के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है। इसके लिए उसे सेंटिंग में जाकर नंबर को चेंज करना होता है।

एंड्रॉयड की सेटिंग : Settiings => SOS Settiings या Contact => Groups => ICE emergency contacts

गूगल ऐप भी मौजूद

पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इमरजेंसी कॉन्टैक्ट की सुविधा नहीं है, तब इस काम को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद '112' ऐप की मदद से किया जा सकता है। यहां पर अलग-अलग स्टेट के ऐसे ऐप्स मौजूद है। इन ऐप्स में SHOUT फीचर होता है, जो मौजूद एरिया के रजिस्टर्ड स्वयंसेवकों को तुरंत मदद भेज देता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Emergency contact feature of the phone comes in trouble, dial becomes without unlocking the phone


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2sxSxjK

छात्र ने बनाया थर्मोइलेक्ट्रिक स्टोव जनरेटर, इस पर खाना भी पकाएं और मोबाइल भी चार्ज करें

एजुकेशन डेस्क. लखनऊ के प्रांजल श्रीवास्तव ने ऐसी डिवाइस बनाई है जिसकी मदद से खाना पकाने समय मोबाइल भी चार्ज किया जा सकता है। छात्र प्रांजल श्रीवास्तव ने इसका नाम थर्मोइलेक्ट्रिक स्टोव जनरेटर दिया है। डिवाइस के लिए प्रांजल को नेशनल इंस्पायर अवॉर्ड में पहला स्थान मिला है। इसके अलावा फिलीपिंस में आयोजित स्टूडेंट इनोवेशन कॉम्पिटीशन भी जीता है।

डिवाइस में लगाया यूएसबी पोर्ट

जीडी गोयनका स्कूल, लखनऊ के छात्र प्रांजल के मुताबिक, थर्मोइलेक्ट्रिक स्टोव जनरेटर वेस्ट हीट को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदलता है। ऊर्जा स्टोव के सुपरकेपेसिटर में एकत्र होती है। डिवाइस में यूएसबी पोर्ट दिया गया है जहां से मोबाइल भी चार्ज किया जा सकता है।

स्टोव की लागत 400 रुपए

प्रांजल के अनुसार, स्टोव की लागत 400 रुपए है और मुझे इसे तैयार करने में करीब 6 माह का वक्त लगा है। करीब दो साल से टेस्टिंग कर रहा हूं ताकि यह डिवाइस सुरक्षा मानकों पर खरा उतर सके। लगातार एक साथ खाना बनाने के साथ मोबाइल भी चार्ज किया जा सकता है।

केरोसिन लैंप को देखकर आया आइडिया

प्रांजल कहते हैं, मैं ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा हुआ हूं। गांव में मैंने देखा कि बिजली न होने पर लोग केरोसिन लैंप का इस्तेमाल करते हैं। इस दौरान खाना बनाते समय अधिक ऊष्मा यानी हीट व्यर्थ हो जाती है जिसे स्टोर नहीं किया जाता। डिवाइस ऊष्मा को इकट्ठा करके और ऊर्जा यानी बिजली में बदलती है।

मां नीमा का कहना है कि प्रांजल पढ़ाई में काफी अच्छा है और उसकी उपलब्धि पर हमें गर्व है। स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल का कहना है कि स्कूल के दूसरे स्टूडेंट्स को प्रांजल का मॉडल प्रेरित करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The student created a thermoelectric stove generator, cook food on it and charge the mobile as well


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DtwtZK

मारुति सुजुकी का नया कीर्तिमान, भारत में सेल की 2 करोड़ से ज्यादा कारें

नई दिल्ली मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने आज यह घोषणा की कि कंपनी ने भारतीय बाजार में 2 करोड़ से ज्यादा कार सेल कर ली हैं। कंपनी ने 37 साल से कुछ कम वक्त यह आंकड़ा छुआ। भारत में कंपनी ने अपनी पहली कार दिसंबर 1983 में लॉन्च की थी। कंपनी ने पहली एक करोड़ कार बेचने के लिए लगभग तीन दशकों का वक्त लगा। बाकी एक करोड़ कार कंपनी ने महज 8 साल में बेंच दी। 2 करोड़ कार बेचने वाली पहली कंपनी कंपनी ने भारत में सबसे पहले आइकॉनिक मारुति 800 लॉन्च की थी जिसकी सेल भारत में 14 दिसंबर 1983 को शुरू हुई थी। इसके बाद से कंपनी ने पलटकर नहीं देखा। भारत में 2 करोड़ कार बेचने वाली यह पहली कंपनी बन गई है। BS6 अपग्रेड में भी सबसे आगे देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी अपने 8 टॉप सेलिंग मॉडल्स को BS6 इंजन के साथ ले आई है। इन मॉडल्स में ऑल्टो, स्विफ्ट और डिजायर शामिल हैं। वहीं, टू-वीलर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी अपने मोटरसाइकल और स्कूटर पोर्टफोलियो का करीब 30 फीसदी BS6 इमिशन नॉर्म्स के हिसाब से ले आई है। BS6 इमिशन नॉर्म्स अगले साल अप्रैल से लागू हो रहे हैं। मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर और ब्रेजा जैसी कारों का BS6 डीजल वेरियंट नहीं लाने का फैसला किया है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने अभी तक S-Cross और सियाज जैसी बड़ी गाड़ियों के डीजल वेरियंट्स के अपग्रेडेशन पर फैसला नहीं लिया है। हीरो मोटोकॉर्प के लिए BS6 नॉर्म्स के मुताबिक वीइल लाना एक बड़ी प्रक्रिया है, क्योंकि कंपनी के पास करीब 200 वेरियंट्स हैं। सूत्रों का कहना है कि स्पेंलडर, पैशन, HF डीलक्स मोटरसाइकल्स के कई वेरियंट्स और प्लेजर, Maestro Edge स्कूटर्स BS6 नॉर्म्स के हिसाब से आने की प्रक्रिया में हैं।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2R8FEXx

Apple Doubles AirPods Pro Production; Targets 2 Million Units Per Month

As per the Nikkei Asia Review, demand for the Apple Air Pods Pro has surged since the noise-cancelling earbuds were launched in October.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/35Rbuwi

One Year of Spotify Premium Now at 50 Per Cent Discount. Here's How You Can Subscribe

Spotify is offering new and existing members subscription to one year of its ad-free Premium service at half the usual price at Rs 699 per annum.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2OWVKRs

US May Put New Regulations to Further Restrict Huawei Suppliers

This move comes one week after the Trump administration sought to de-escalate a bitter ongoing US-China trade war.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/37Lm21H

Meet Jake, The Pampered Police Horse Who Can't Start His Morning Without a Cup of Tea

A video of Jake being served tea and he enjoying the morning brew has been shared by Merseyside Police on their Twitter.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2sqZ3Zq

Internet's Latest 'Chair Challenge' Is Easier For Women, Than Men. Here's Why

Have you tried the new chair challenge yet?

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2L5vtzm

Hyundai Venue का जलवा, साल के अंत तक एक लाख बुकिंग

नई दिल्ली ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड () ने आज यह घोषणा की है कि ह्यूंदै वेन्यू साल का अंत 1 लाख बुकिंग के साथ करेगी। भारत में इस कार की सेल मई 2019 में शुरू हुई थी। भारत में इस कार की कीमत 6.50 लाख रुपये से 11.10 लाख रुपये तक है। जुलाई में कंपनी ने इस कार की 50,000 यूनिट्स की बुकिंग की घोषणा की थी। लॉन्चिंग के बाद से ही इस कार को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला और यह कार अभी भी काफी पॉप्युलर है। इस कार की 1,400 यूनिट साउथ अफ्रीका एक्सपोर्ट की गई हैं। अफ्रीका में इस कार की सेल 2 दिसंबर 2019 से शुरू होगी। कार में है बोल्ड लुक बात करें इस कार की खूबियों की तो ह्यूंदै वेन्यू का लुक बोल्ड है और साइड से यह क्रेटा की तरह दिखती है। हालांकि, एसयूवी का फ्रंट और रियर साइड क्रेटा से बिल्कुल अलग है। इसमें केसकेडिंग ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प्स, प्रोजेक्टर फॉग लैम्प्स, एलईडी टेललैम्प्स, 16-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और साइड में स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर लाइन्स दी गई हैं। वेन्यू के कैबिन में प्रीमियम फील देने के लिए इसमें प्रीमियम लेजर कट फिनिश डैशबोर्ड और फैब्रिक व लेदर फिनिश सीट्स दी गई हैं। एसयूवी 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 3 इंजन ऑप्शन ह्यूंदै ने अपनी इस छोटी एसयूवी को 3 इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया था। इसमें एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82 bhp का पावर और 114 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। दूसरा 1.4-लीटर डीजल इंजन है, जो 89 bhp का पावर और 220 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है। तीसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 118 bhp का पावर और 172 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्चल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। माइलेज ह्यूंदै का दावा है कि वेन्यू के 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 18.27 किलोमीटर प्रति लीटर और ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज 17.52 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.4-लीटर डीजल इंजन का माइलेज 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर है।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2OzVAQY

China's New Cybercontent Rules Seek to Weed Out Fake News and Deepfakes

The Cyberspace Administration of China said that the new rules governing online content against fake news and deepfakes will come into effect from January 1.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2Y2xl0W

Waitress Who Walked 22 Kms to Work Everyday Surprised By Car By Generous Couple

“I still feel like I’m dreaming. Every two hours, I come look out my window and see if there’s still a car there.”

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2OxJc42

Google Pay to Add Gold Gifting Option to App for Indian Users

Google Pay will collaborate with MMTC-PAMP India and allow users to purchase 24 karat gold which will be stored digitally in a Gold Accumulation Plan.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2P07d2y

कंपनी का सबसे पावरफुल कैमरा वाला फोन है A9 2020, रिवर्स चार्जिंग इसका खास फीचर

गैजेट डेस्क. ओप्पो ने A9 2020 का नया वनीला मिंट एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। इस फोन को कंपनी ने सितंबर में लॉन्च किया था। तब इसे मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल कलर में लॉन्च किया गया था। बता दें कि फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ 5000mAh की बैटरी और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया है। वनीला मिंट वैरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में मिलेगा।

कंपनी का ट्वीट

ओप्पो A9 2020 के स्पेसिफिकेशन

1. बॉक्स में क्या मिलेगा?

Oppo A9 2020 Unboxing

बॉक्स के ऊपर फोन के फोटो के साथ मॉडल नंबर की ब्रांडिंग है। वहीं, पीछे की तरफ फोन कुछ फीचर्स को हाईलाइट्स किया गया है। ये हैंडसेट भारत में ही बनाया जा रहा है। बॉक्स के अंदर एक सब-सेक्शन दिया है, जिसके अंदर ट्रांसपेरेंट फोन केस, यूजर मैनुअल और सिम इजेक्टर टूल है। इसके साथ, ओप्पो A9 2020 हैंडसेट, 10 वॉट का चार्जर, यूएसबी C-टाइप केबल और 3.5mm कनेक्टर वाला ईयरफोन दिया है।

2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन

Oppo A9 2020 Unboxing

फोन के राइट साइड में पावर लॉक/अनलॉक बटन दिया है। लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स और उसके ऊपर 2 सिम और एक माइक्रो SD कार्ड वाली हाईब्रिड ट्रे दी है। फोन के बैक साइड में ग्लोसी फिनिशिंग दी है। यहां क्वाड कैमरा सेटअप किया है, जिसमें 3 लेंस एक लाइन में और एक लेंस LED फ्लैश के साथ दिया है। इसके नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। सबसे नीचे कंपनी की ब्रांडिंग है।

ऊपर की तरफ कुछ नहीं दिया है। फोन में नीचे की तरफ 3.5mm ऑडियो जैक, प्राइमरी माइक्रोफोन, यूएसबी C-टाइप पोर्ट और ऑडियो ग्रिल दी है।

3. फोन का डिस्प्ले

Oppo A9 2020 Unboxing

फोन में 6.5-इंच की IPS LCD टचस्क्रीन दी है। जिसका रेजोल्यूशन 720 X 1600 पिक्सल है। इसका रेशो 20:9 और पिक्सल डेनसिटी 270 ppi है। स्क्रीन 16 मिलियन कलर को सपोर्ट करती है। बॉडी में स्क्रीन का रेशियो 82.5 प्रतिशत है। यानी बेजल का हिस्सा थोड़ा सा ज्यादा मिलेगा।

4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी

Oppo A9 2020 Unboxing

फोन में क्वालकॉम SDM665 स्नैपड्रैगन 665 (11 nm) ऑक्टा-कोर (4x2.0 GHz Kryo 260 गोल्ड और 4x1.8 GHz Kryo 260 सिल्वर) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU एड्रेनो 610 है। गेमिंग के लिए इसमें बूस्ट ऑप्शन दिया है।

4GB/8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज (256GB तक माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट)

5. कैमरे में कितना दम?

Oppo A9 2020 Unboxing

ओप्पो ने इसमें पावरफुल और कई फोटोग्राफी फीचर्स के साथ पावरफुल क्वाड कैमरा सेटअप किया है। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल (f/1.8) वाइड लेंस, 8 मेगापिक्सल (f/2.3) अल्ट्रावाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल (f/2.4) और 2 मेगापिक्सल (f/2.4) डेप्थ सेंसर के साथ दिया है। ये डुअल टोन LED फ्लैश, पैनोरामा, HDR जैसी फीचर्स के साथ आता है। इससे 4K रेजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

वहीं, सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल (f/2.0) लेंस दिया है। ये HDR फीचर्स के साथ आता है। वहीं, फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी

Oppo A9 2020 Unboxing

ओएस : इसमें एंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड कंपनी का कलरओएस 6.1 दिया है। जिससे फोन में कई एडिशन फीचर्स मिलते हैं। इसमें फुल स्क्रीन मल्टीटास्किंग, स्मार्ट बार, स्मार्ट राइडिंग मोड, स्मार्ट असिस्टेंट, स्वाइप अप जेस्टर नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

बैटरी : इसमें 5000mAh की ली-पॉलीमर बैटरी दी है। जो रिवर्स चार्जिंग फीचर्स के साथ आती है। यानी आप OTG केबल की मदद से इस फोन से दूसरे फोन को चार्ज कर सकते हैं। हालांकि, इतनी पावरफुल बैटरी के हिसाब से चार्जर का वॉट काफी कम है।

7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स

Oppo A9 2020 Unboxing

कनेक्टिविटी : फोन में Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, FM रेडियो, यूएसबी ऑन-द-गो, Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं। म्यूजिक के लिए इसमें 3.5mm जैक दिया है।

सिक्योरिटी : फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो बेहतर काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

8. कीमत

Oppo A9 2020 Unboxing

ओप्पो A9 2020 का कैमरा और बैटरी इसे खास बनाते हैं। फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,990 रुपए है। वहीं, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19,990 रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A9 2020 is equipped with the company's most powerful camera, reverse charging is its special feature


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37S3LzR

ऑटो एक्सपो में जलवा बिखेरेंगी ये 5 इलेक्ट्रिक कारें

नई दिल्ली देश के सबसे मोटर शो ऑटो एक्सपो के नए एडिशन की तारीख आ गई है। ऑटो एक्सपो 2020 का आयोजन ग्रेटर नोएडा में 7 फरवरी से 12 फरवरी तक होगा। देश की सभी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों के अलावा दुनिया भर की कई दिग्गज कंपनियां भी इसमें हिस्सा लेंगी। ये कंपनियां लेटेस्ट कार टेक्नॉलजी से लेकर कई नए प्रॉडक्ट और कॉन्सेप्ट को लोगों के सामने पेश करेंगी। इस ऑटो एक्सपो में कई इलेक्ट्रिक कार भी पेश की जाएंगी। यहां हम आपको उन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं जो ऑटो एक्सपों में अपना जलवा बिखेरेंगी। टाटा नेक्सॉन ईवी टाटा की यह कार कंपनी की जिप्ट्रॉन ईवी टेक्नॉलजी से लैस होगी। यह कार नेक्सॉन एसयूवी का फुली इलेक्ट्रिक वर्जन होगा। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह कार भारत में 16 दिसंबर को पेश की जाएगी। टाटा अल्ट्रॉज ईवी आटो एक्सपो 2020 में जिप्ट्रॉन ईवी टेक्नॉलजी से लैस टाटा अल्ट्रॉज ईवी भी नजर आएगी। यह कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार है। मारुति वैगनआर इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप की टेस्टिंग देश भर में चल रही है। यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज पर करीब 200 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी। इसकी कीमत काफी आक्रामक रखी जाने की उम्मीद है। वैगनआर इलेक्ट्रिक अगले साल लॉन्च होगी। महिंद्रा महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। KUV100 की इलेक्ट्रिक वर्जन यह कार साल 2020 की शुरुआत में आने वाली है। इसमें 40kW का मोटर और 15.9kWh का बैटरी पैक होगा। इलेक्ट्रिक केयूवी100 एक बार फुल चार्ज होने पर 120km तक चलेगी। MG eZS ब्रिटिश कार कंपनी MG Motor की इलेक्ट्रिक एसयूवी MG eZS को हाल में इंटरनैशनल मार्केट के लिए पेश किया गया। कंपनी ने कहा है कि यह इलेक्ट्रिक SUV भारत में भी लॉन्च की जाएगी। इसे एमजी मोटर की भारत में पहली कार की लॉन्चिंग के बाद इसी साल दिसंबर में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसके बाद eZS को जर्मनी, यूके, थाइलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में लॉन्च किया जाएगा।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2qPmCeg

Friday, November 29, 2019

Still Going 'Four' It: Teenager Who Received Wrong Text Invite For Thanksgiving Visits Again

The teenager also shared a video on YouTube, where several members of the families could be seen enjoying their annual get-together.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2XYprFV

सीट बेल्ट, वीआर हैडसेट, स्मार्ट फोन, गेम कंट्रोलर जैसे डिवाइस महिलाओं के लिए असुविधाजनक

गैजेट डेस्क. टेलरों ने बहुत समय पहले तय कर लिया था कि पुरुष और महिला के आकार भिन्न हैं। लेकिन, डिजाइन के अन्य क्षेत्रों में यह बात नहीं पहुंच पाई है। उदाहरण के लिए 1880 में बने कार के सीट बेल्ट अब भी पुरुषों के लिए अनुकूल हैं। वह ड्राइविंग करते समय महिलाओं की तुलना में बहुत पीछे बैठते हैं। कामगारों के अधिकतर सुरक्षा उपकरण पुरुष शरीर को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। सिलिकॉन वैली तक अपने प्रोडक्ट में भेदभाव से चिपकी है। वर्चुअल रियलिटी हैडसेट का इस्तेमाल करते हुए पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के स्वयं को बीमार महसूस करने की संभावना अधिक रहती है। 90% महिलाओं की आंखों की पुतलियां सामान्य हैडसेट की सेटिंग के मुकाबले अधिक नजदीक रहती हैं। अधिकतर स्मार्ट फोन इतने बड़े होते हैं कि औसत महिला के हाथ में सहजता से फिट नहीं बैठते हैं। कई वीडियो गेम कंट्रोलर भी ऐसे ही हैं।

सिलिकॉन वैली की डिजाइन समस्या की जड़ उसके नेतृत्व में है। ज्यादातर कंपनियों पर पुरुषों का नियंत्रण है। पुरुषों की कंपनियों को 82% वेंचर केपिटल फंडिंग मिलती है। आंत्रप्रेन्योर अक्सर स्वयं को निजी तौर पर प्रभावित करने वाली जरूरतों को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट बनाते हैं। संभव है, कंपनियों के पुरुष प्रमुख और आंत्रप्रेन्योर को महिलाओं की समस्याओं का अहसास न हो। एपल की स्मार्ट वॉच या आईफोन हेल्थ एप में महिलाओं की मासिक क्रिया की ट्रेकिंग शामिल नहीं है। अमेजन का एक कंप्यूटर सिस्टम लगातार लैंगिक भेदभाव करता था। किसी डिवाइस की टेस्टिंग भी इस स्थिति के लिए जिम्मेदार है। डिवाइस के प्रोटोटाइप को बहुत बड़े समूह पर टेस्ट किया जाता है। इसमें भेदभाव का खतरा रहता है। डिजाइनर वही सुनना चाहेंगे जो वे पसंद करते हैं। वे कुछ अन्य यूजर के समूह की नकारात्मक प्रतिक्रिया खारिज कर सकते हैं।

वर्चुअल रियलिटी हैडसेट से महिलाओं को होने वाली कठिनाई पर अध्ययन करने वाले मिनेसोटा यूनिवर्सिटी के थॉमस स्टोफ्रेजेन ने पाया कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं चार गुना अधिक प्रभावित होती हैं। वे कार ड्राइविंग का उदाहरण देते हैं। उनका कहना है, स्टीयरिंग व्हील घुमाते समय ड्राइवर को अपना सिर सड़क की ओर रखना पड़ता है। दिशा बदलते समय उन्हें अपना शरीर स्थिर रखना होता है। शरीर को यहां-वहां करना पड़ता है। कार में लंबा समय बिताने पर लोग इसके साथ तालमेल बिठा लेते हैं। लेकिन, वर्चुअल या आभासी वातावरण में लोगों को ऐसा करने में कठिनाई होती है। जब वर्चुअल कार मुड़ती है तब वे झुकते हैं लेकिन वे स्थिरता से अलग हट रहे होते हैं। इससे खासतौर से महिलाएं प्रभावित होती हैं क्योंकि उनमें पुरुषों की तुलना में गुरुत्व बल कम रहता है।

ऐसा लगता है कि स्थिति में परिवर्तन की शुरुआत हो चुकी है। महिलाओं के स्वास्थ्य और अन्य जरूरतों पर फोकस करने वाली कंपनियां इस वर्ष के अंत तक एक अरब डॉलर की पूंजी जुटा सकती हैं। वेंचर फंड और टेक्नोलॉजी कंपनियों में अधिक महिलाओं की नियुक्ति हो रही है।

महिलाओं के पास 40 लाख करोड़ रु. के खर्च का नियंत्रण

डिजाइन में भेदभाव को नैतिक, सुरक्षा और व्यावसायिक कारणों से दुरुस्त करने की जरूरत है। लेखक क्रिएडो पेरेज कहती हैं, यह गलत है कि महिलाओं को पुरुषों की सुविधा की दृष्टि से काम चलाना पड़े। जहां तक सुरक्षा का प्रश्न है, सरकारी एजेंसियों को कारों के सीट बेल्ट सहित महिलाओं के लिए खतरनाक वस्तुओं पर रोक लगानी चाहिए। विश्व की आबादी में लगभग 50% महिलाएं हैं। वे कंज्यूमर खर्च के 70-80% फैसले लेती हैं। उनके हाथ में साल भर में 40 लाख करोड़ रुपए के खर्च का नियंत्रण है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Devices like seat belts, VR headsets, smart phones, game controllers are inconvenient for women.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2R45Xy5

सिक्योरिटी के लेकर यूजर्स की जरूरत तक, वॉट्सऐप में आ रहे कई नए फीचर्स

तनु एस, बेंगलुरु. वॉट्सएप कुछ दिनों से चर्चा में है, कभी अपने नए फीचर्स की वजह से तो कभी सिक्योरिटी संबंधित चिंताओं के कारण। अब तो फेसबुक ने भी चेतावनी जारी की है एक वीडियो से सावधान रहने की जरूरत है। नए अपडेट के साथ, उन फीचर्स का आगमन भी करीब है जो इस एप के इस्तेमाल का अंदाज बदल सकते हैं। ऐसी ही कुछ बातें जो एक वॉट्सएप यूजर को जान लेना चाहिए...

अपग्रेड कीजिए, सुरक्षित रहिए

अपने वॉट्सएप अकाउंट को अभेद्य बनाना है तो लेटेस्ट वर्जन अपग्रेड करें। नए वर्जन 2.19.274 पर एंड्रायड और 2.19.100 पर आईफोन यूजर अपग्रेड करें। इसे चैक करने के लिए एंड्रॉयड यूजर, एप इंफो पर टैप करें। आईफोन यूजर सेटिंग्स में हेल्प सिलेक्ट करें।

ये फीचर आ रहे

  • सबसे ज्यादा चर्चे मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट के हैं। ये आने वाला एंड्रायड फीचर, यूजर को अपना अकाउंट एक साथ दो डिवाइस पर चलाने की आजादी देगा। "रजिस्ट्रेशन नोटिफिकेशन्स" में पहली डिवाइस पर दूसरी डिवाइस के लॉगइन का नोटिफिकेशन आ जाएगा। इस मैसेज पर लिखा होगा कि "पानेवाले की डिवाइस लिस्ट बदल गई है, नए सिक्योरिटी कोड को कन्फर्म करने के लिए टैप करें"। जब सिक्योरिटी कोड वेरिफाई हो जाएगा तो वॉट्सएप को एक से ज्यादा डिवाइस पर यूज कर पाएंगे।
  • डार्क मोड का उपयोग करने वाले, वॉट्सएप पर भी इसे पाएंगे। यूट्यूब, जीमेल और दूसरी एप्स की तरह वॉट्सएप को भी यूजर पूरे सिस्टम में फैली डार्क थीम में यूज कर पाएंगे। कई जगह आईओएस डिवाइस पर वॉट्सएप में यह फीचर अच्छे से काम कर रहा है।
  • वॉट्सएप काम कर रहा है कि "पिक्चर इन पिक्चर" मोड में थर्ड-पार्टी एप्स का भी जुड़ाव हो। इससे नेटफ्लिक्स ट्रेलर्स को इसमें देख सकेंगे।
  • फिंगरप्रिंट अनलॉक को आईओएस पर रोल करने के बाद, एंड्रॉयड हैंडसेट्स पर लाया जा रहा है। नए आईफोन यूजर तो फेसअनलॉकिंग फीचर का उपयोग भी इस एप पर कर पा रहे हैं। फिंगरप्रिंट से अगर फोन लॉक है तो भी आप वीडियो और ऑडियो कॉल्स का जवाब दे पाएंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From security to users' needs, many new features are coming in WhatsApp


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Oy5jqO

Ricky Ponting Was Approached For a Photo By a Fan, But Not Why You Think

Many may know him, but not necessary everyone may want a picture with the cricketing legend.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2OVok5L

Indian-Origin Researcher Creates Biodegradable and Recyclable Packaging Material From Banana Plant

Other uses of agricultural waste that the duo have looked at are in the cotton industry and rice growing industry - they have extracted cellulose from both waste cotton gathered from cotton gins and rice paddy husks.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2R2MD4k