Saturday, August 31, 2019

विडियो: देखें, कैसा है Tata Harrier का डार्क एडिशन

नई दिल्ली भारत में प्रीमियम SUV सेगमेंट में टाटा मोटर्स () और एमजी मोटर्स (MG Motors) के बीच काफी कॉम्पटिशन है। टाटा मोटर्स की हैरियर को भारत में काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला लेकिन जून में लॉन्च हुई के मार्केट में आने के बाद हैरियर की सेल में भारी कमी आई है। इसके बाद सेल को बूस्ट करने के लिए टाटा ने हैरियर का ड्यूल टोन वर्जन लॉन्च किया। इसके बाद भी हैरियर की सेल्स में कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिला। ग्राहकों को रिझाने के लिए टाटा मोटर्स ने शनिवार को हैरियर का डार्क एडिशन लॉन्च किया। इस एडिशन में एटलस ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है। हैरियर का यह डार्क एडिशन हाल ही में एक टीवी कमर्शल में भी नजर आया। कंपनी के मुताबिक हैरियर डार्क एडिशन की डिजाइन में कुल 14 नई चीजें शामिल की गई हैं, जो इसे ज्यादा प्रीमियम बनाती हैं। इनमें से कुछ प्रमुख अपडेट की बात करें, तो डार्क एडिशन हैरियर की बॉडी पर नया एटलस ब्लैक कलर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डार्क फिनिश फॉक्स स्किड प्लेट्स, ग्रे हेडलैम्प इंसर्ट्स और 17-इंच के ब्लैकस्टोन अलॉय वील्ज हैं। हैरियर डार्क एडिशन का इंटीरियर भी ब्लैक कलर में है। एसयूवी के स्टैंडर्ड वेरियंट में डैशबोर्ड पर जहां फॉक्स वुड है, डार्क एडिशन में उस जगह पर ब्लैकस्टोन मैट्रिक्स इंसर्ट दिया गया है। कुछ जगहों पर गनमेट ग्रे फिनिश दी गई है। इस नए वेरियंट में ब्लैक लेदर सीट्स के साथ डोर पैड्स और अंदर के डोर हैंडल पर भी ब्लैक फिनिश है। डार्क एडिशन एसयूवी के टॉप वेरियंट XZ पर आधारित है, यानी इसमें XZ वाले सभी फीचर्स हैं। हैरियर के इस नए वेरियंट में भी रेग्युलर हैरियर में मिलने वाला 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3,750 rpm पर 138 bhp का पावर और 1,750-2,500 rpm पर 350 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2zHSXnQ

सस्ता गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन बना रही है सैमसंग, इसमें 256 जीबी का स्टोरेज मिलेगा

Watch: Double-Murder Convict Celebrates Birthday Inside Bihar Prison with Cake and Feast

A video which was shared on the internet on Saturday, has raised concerns about security and the efficiency of the police staff at Sitamarhi jail in Bihar.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2UkJnkp

'Apartheid Bar': Cadbury's Unity Bar to Celebrate India's Diversity Raises Global Racism Debate

To render the idea of diversity in milk and cocoa, the creators made the Unity bar out of four different kinds of chocolates such as white, milk, dark and other colour versions.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2HEUCim

भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है Toyota Vellfire MPV, जानें डीटेल्स

नई दिल्ली किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) भारत में जल्द ही अपनी Vellfire MPV लॉन्च कर सकती है। इस एमपीवी के बारे में काफी समय से चर्चा हो रही है। कंपनी ने इसे 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। भारत में इसे जलेद ही लॉन्च किया जा सकता है। इस MPV को भारत कंप्लीटली बिल्ट अप (CBU) के तौर पर लाया जा सकता है। भारत में टोयोटा MPV सेगमेंट में काफी पॉप्युलर है। क्रिस्टा (Inova Crysta) भारत में MPV सेगमेंट में काफी पसंद की जाती है। Vellfire की कीमत इनोवा से दोगुनी हो सकती है। टोयोटा की इस प्रीमियम एमपीवी का इंटीरियर ब्लैक कलर में है। इसके डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड फिनिश मिलेगा। सेंटर कंसोल के चारों ओर सिल्वर फिनिश दी गई है, जिसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एसी मॉड्यूल हैं। इसके अलावा वेलफायर में लेदर-वुडन फिनिश मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील और ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। इस प्रीमियम एमपीवी में वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स मिलेंगी, जिनमें मेमरी और रेक्लाइनिंग की सुविधा होगी। इसके अलावा इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, पावर साइड और रियर डोर, ट्विन मोनोरूफ, सनशेड्स, ऐम्बिएंट लाइटिंग, सीट टेबल्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पर्सनल स्पॉट लाइट्स और 7-एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। भारत में को 2.5-लीटर, पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इंजन कंटिन्युअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) से लैस होगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टोयोटा की यह लग्जरी 7 सीट वाली कार फेस्टिव सीजन यानी अक्टूबर तक भारतीय बाजार में उतारी जा सकती है। इसकी कीमत 75 लाख रुपये के आसपास होगी। मार्केट में इस शानदार कार की टक्कर मर्सेडीज की प्रीमियम एमपीवी वी-क्लास से होगी।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2zHgBku

UA HOVR Sonic2 Review: Incredibly Smart Running Shoes That Don’t Break The Bank

These Under Armour shoes pair with an app on your smartphone and log running data without having to wear another wearable, for instance.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2HEh2QT

ह्यूंदै लाएगी CNG वाली नई ग्रैंड i10, जानें डीटेल

नई दिल्ली ने 20 अगस्त को अपनी नई कार लॉन्च की। इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये है। की टक्कर मारुति स्विफ्ट और फॉर्ड फिगो जैसी कारों से है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अब कंपनी इस नई कार का CNG वेरियंट भी लाने की तैयारी कर रही है। वाली को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा। की ग्रैंड आई10 कार पेट्रोल, डीजल और पेट्रोल-सीएनजी इंजन वेरियंट में उपलब्ध है। वहीं, नई कार ग्रैंड आई10 नियोस में पेट्रोल और डीलज इंजन के ऑप्शन हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आने वाले महीनों में ग्रैंड आई10 के डीजल इंजन और पेट्रोल-सीएनजी इंजन वेरियंट को बंद कर दिया जाएगा, यानी ग्रैंड आई10 सिर्फ पेट्रोल इंजन में मिलेगी। वहीं, नई कार, यानी ग्रैंड आई10 नियोस को कंपनी पेट्रोल-सीएनजी इंजन के साथ भी बाजार में उतारेगी। ग्रैंड आई10 नियोस में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 6,000 rpm पर 82 bhp का पावर और 4,000 rpm पर 114 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसका डीजल इंजन भी 1.2-लीटर का है, जो 4,000 rpm पर 74 bhp का पावर और 1,750-2,250 rpm पर 190 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पढें: रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ग्रैंड आई10 नियोस के सीएनजी वेरियंट में बीएस4 वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन ग्रैंड आई10 के सीएनजी वेरियंट में उपलब्ध है। सीएनजी वर्जन में यह इंजन 65 bhp का पावर और 98 Nm टॉर्क जनरेट करता है।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2Ln2q9P

Top Five Smartphones to Buy in India Under Rs 10,000

If you are on a tight budget, then these are the best smartphones to invest under a price range of Rs 10,000.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/32eAcor

'Who Called it Pub Hopping & Not Bar Bar Dekho?' This Woman is Cracking Us Up With Her Desi Puns

'Who called it a brainstorm and not a psychlone?'

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2HBQrEa

नई महिंद्रा थार: जानें, धांसू SUV की 5 खास बातें

नई दिल्लीMahindra अपनी पॉप्युलर Thar को नए अवतार में लाने वाली है। नई-जेनरेशन अगले साल की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है। को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नेक्स्ट-जेनरेशन थार काफी अलग होगी। ये बदलाव लुक और साइज से लेकर फीचर्स तक में देखने को मिलेंगे। यहां हम आपको नई थार में होने वाले 5 बड़े बदलावों के बारे में बता रहे हैं। साइजनई का बेसिक स्ट्रक्चर मौजूदा मॉडल की तरह ही होगा, लेकिन साइज में बदलाव होंगे। टेस्टिंग के दौरान की लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई थार लंबी, चौड़ी और ऊंची होगी। मौजूदा मॉडल की तरह नई थार में भी सर्कुलर हेडलैम्प, 7-स्लेट ग्रिल और 3-डोर ले-आउट देखने को मिलेंगे। हालांकि, नई थार हार्ड-टॉप वेरियंट में भी आएगी। चेसिसनेक्स्ट-जेनरेशन थार नए प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। नए लैडर-फ्रेम पर बनने वाली इस एसयूवी की ऑफ-रोड कपैसिटी और बेहतर होगी। इंजन में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 140 hp का पावर जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस और बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होगा। थार के मौजूदा मॉडल में 2.5-लीटर, डीजल इंजन है, जो 105 hp का पावर जनरेट करता है। पढ़ें: इंटीरियरनई महिंद्रा थार के इंटीरियर में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। नई थार अंदर से ज्यादा मॉडर्न और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल और पावर विंडो जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। सेफ्टीनई थार का बॉडी स्ट्रक्चर नए सेफ्टी नॉर्म्स के अनुरूप होगा, जिससे यह नए क्रैश टेस्ट और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन सेफ्टी नॉर्म्स पर खरी उतर सके। इसके अलावा इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर व को-ड्राइवर सीट बेल्ट वॉर्निंग जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में मिलेंगे।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2LpNUhA

US Man to Walk Out of Jail After Spending 36 Years For Stealing Rs 3500

Alvin Kennard, now 58, was convicted of first-degree robbery and sentenced to life in connection with a theft in January 1983.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/34gRwe3

Clever Street Dog Fakes Broken Leg to Get Food and Attention from Riders in Thailand

The pooch, nicknamed Gae by locals in Bangkok, fakes an injury by dragging his back left leg along the ground as if it were broken.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/30QYiFq

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हुआ, हैकर्स ने आपत्तिजनक ट्वीट्स किए

अपडेट एंड्रॉयड देने में अव्वल है नोकिया, सैमसंग के साथ वीवो-ओप्पो भी पीछे

रेनॉ ट्राइबर vs वैगनआर: जानें, किसमें कितना दम

कीमत के हिसाब से देखें, तो ट्राइबर को जिस सेगमेंट में बाजार में उतारा गया है, उसमें मारुति वैगनआर, ह्यूंदै ग्रैंड आई10, मारुति स्विफ्ट और फॉर्ड फिगो जैसी कारें पॉप्युलर हैं।

from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2ZBUmuL

अपडेट एंड्रॉयड देने में अव्वल है नोकिया, सैमसंग के साथ वीवो-ओप्पो भी पीछे

Young Fan Breaks Down on Being Hugged by US Open Defending Champion Naomi Osaka

The reigning Australian Open champion later quoted the video, urging her little admirer not to 'cry next time.'

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/34a8GdD

Anand Mahindra Stunned by Naga Women Battalion Lifting Mahindra Bolero Out of Ditch

Anand Mahindra wrote that he is 'glad' that a few able-bodied women were around to rescue Mahindra Bolero whose front wheels got stuck in drain.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2MNvSIV

Friday, August 30, 2019

'Jab They Met': Single Men and Women are Boarding China's Special Train to Find Love

'The train is like a magpie bridge, bringing people from different places together to get to know each other during the journey,' one of the participants said.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2Zwzcze

Pakistan Minister Gets Electric Shock During Speech on Modi, Says 'Indian PM Can't Ruin Gathering'

In a video, which has gone viral on social media, Pakistan's Railway Minister Sheikh Rashid Ahmed is seen addressing a gathering when he got the electric shock.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2Zy5xER

फोटो को पीडीएफ डॉक्यूमेंट्स में बदलने वाले मोबाइल स्कैनिंग ऐप्स

हैरियर SUV का डार्क एडिशन लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली ने भारतीय बाजार में Dark Edition लॉन्च कर दिया। इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.76 लाख रुपये है। यह कीमत हाल में लॉन्च हुए के ड्यूल-टोन वेरियंट के बराबर है। एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक पूरी तरह ब्लैक कलर में है। कंपनी ने हैरियर के टॉप वेरियंट XZ में ही डार्क एडिशन पेश किया है। का कहना है कि की डिजाइन में कुल 14 नई चीजें शामिल की गई हैं, जो इसे ज्यादा प्रीमियम बनाती हैं। इनमें से कुछ प्रमुख अपडेट की बात करें, तो डार्क एडिशन हैरियर की बॉडी पर नया एटलस ब्लैक कलर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डार्क फिनिश फॉक्स स्किड प्लेट्स, ग्रे हेडलैम्प इंसर्ट्स और 17-इंच के ब्लैकस्टोन अलॉय वील्ज हैं। इंटीरियर हैरियर डार्क एडिशन का इंटीरियर भी ब्लैक कलर में है। एसयूवी के स्टैंडर्ड वेरियंट में डैशबोर्ड पर जहां फॉक्स वुड है, डार्क एडिशन में उस जगह पर ब्लैकस्टोन मैट्रिक्स इंसर्ट दिया गया है। कुछ जगहों पर गनमेट ग्रे फिनिश दी गई है। इस नए वेरियंट में ब्लैक लेदर सीट्स के साथ डोर पैड्स और अंदर के डोर हैंडल पर भी ब्लैक फिनिश है। डार्क एडिशन एसयूवी के टॉप वेरियंट XZ पर आधारित है, यानी इसमें XZ वाले सभी फीचर्स हैं। इंजन हैरियर के इस नए वेरियंट में भी रेग्युलर हैरियर में मिलने वाला 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3,750 rpm पर 138 bhp का पावर और 1,750-2,500 rpm पर 350 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2NG3rfO

‘We are all Doomed’: If Twitter CEO Jack Dorsey's Account Isn't Safe, Whose is?

'If if it can happen to Jack, it can happen to anybody,' was a common concern that ran through the minds of Twitterati.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2NG2mVi

'Mr Beast' Leaves Customers Emotional After Giving Away Free Cars Worth Rs 72 Lakh

Fancy a free car? YouTuber Mr Beast to the rescue!

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2HAVCnY

Love Trumps Borders: Same-Sex Couple from India-Pakistan Tie Knot in Fairy Tale Wedding

The couple tied the knot at a grand ceremony that brought together their respective cultures and traditional ceremonies.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2LhOy0w

Emilia Clarke 'Mother of Dragons' is in India, and Monkeys are 'Robbing' Her Blind

Monkeys in India, which are often found at tourist spots, scaring tourists for food, didn't seem to have any mercy on the Mother of Dragons as well

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2MLlXnh

Jack Dorsey Hacked: Twitter Claims Platform is Safe as Chuckling Squad Claims Blame

While spam posts from Twitter founder-CEO Jack Dorsey's account have been removed, the move marks a rather alarming moment in the cybersecurity saga unfolding across the internet right now.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/32gzerK

Boris Johnson Move to Suspend UK Parliament has Reminded People of 'The Handmaid's Tale'

Margaret Atwood's 'The Handmaid's Tale' is set in a totalitarian regime that overthrows the democracy in the United States and implements strict controls at the cost of basic freedom and liberties of its subjects by controlling women's fertility.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/30MffAG

मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन खरीदने का अगला मौका 4 बजे से, 13,999 रु. है फोन की कीमत

टाटा हैरियर के डार्क एडिशन की कीमत लीक

नई दिल्लीTata Motors अपनी पॉप्युलर एसयूवी Harrier का एक नया वेरियंट लाने वाली है। इसे नाम से लॉन्च किया जाएगा। लीक तस्वीरों के बाद अब लॉन्चिंग से पहले इसकी भी कीमत लीक हो गई है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि की कीमत 16,75,755 रुपये होगी। यह कीमत हैरियर के XZ ड्यूल-टोन वेरियंट के बराबर है। डार्क एडिशन एसयूवी के टॉप वेरियंट XZ पर आधारित है, यानी इसमें XZ वाले सभी फीचर्स मिलेंगे। डार्क एडिशन हैरियर यूनीक एटलस ब्लैक कलर में आएगी। इसमें 17-इंच ब्लैकस्टोन अलॉय वील्ज और फ्रंट व रियर में ब्लैक स्किड प्लेट्स होंगे। इसके अलावा एसयूवी पर ग्रे हेडलैम्प इंसर्ट भी देखने को मिलेंगे। इंटीरियर डार्क एडिशन हैरियर में ब्लैकस्टोन डैशबोर्ड के साथ इसका कैबिन भी पूरी तरह ब्लैक कलर में होगा। हैरियर के स्टैंडर्ड वेरियंट में जहां फॉक्स वुड फिनिश दी गई हैं, डार्क एडिशन में उस जगह पर मैट ग्रे फिनिश होगी। इस नए वेरियंट में ब्लैक लेदर सीट्स के साथ डोर पैड्स और अंदर के डोर हैंडल पर भी ब्लैक फिनिश मिलेगी। पढ़ें: मैकेनिकली और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हैरियर के इस नए वेरियंट में मैकेनिकली और इसकी डिजाइन में कोई बदलाव नहीं होगा, यानी ब्लैक फिनिश के अलावा यह पूरी तरह स्टैंडर्ड हैरियर होगी। डार्क एडिशन में भी रेग्युलर हैरियर में मिलने वाला 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजल ही दिए जाने की उम्मीद है। यह इंजन 3,750 rpm पर 138 bhp का पावर और 1,750-2,500 rpm पर 350 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। पढ़ें: जल्द आएगी बीएस6 इंजन वाली हैरियर टाटा मोटर्स हैरियर के इंजन को बीएस6 में अपडेट कर रही है। अपडेटेड इंजन वाली हैरियर को हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बीएस6 एमिशन नॉर्म्स वाली हैरियर का पावर मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगा। इसके अलावा कंपनी इस एसयूवी को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी लॉन्च करेगी। टाटा हैरियर अभी सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2zvqIZt

8 हफ्ते बाद भारत में लॉन्च होगा रेडमी नोट 8 सीरीज स्मार्टफोन, इसमें है 64MP कैमरा दुनिया का पहला फोन

Kanye West's Reaction for Caught on Camera Is Reminding People Of a Popular Meme

The Wests had been at the restaurant the previous night, and Rizer and Andrea were ready with their phones.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2HtUNx5

10 सितंबर के इवेंट में लॉन्च होगा iPhone 11, पहली बार ट्रिपर रियर कैमरा मिलेगा; एपल ने फिंगरप्रिंट स्कैनर हटाया

Emilia Clarke 'Mother of Dragons' Is In India, and Monkeys are 'Robbing' Her Blind

Monkeys in India, which are often found at tourist spots, scaring tourists for food, didn't seem to have any mercy on the Mother of Dragons as well

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2ZBEJ2C

Thursday, August 29, 2019

Emilia Clarke 'Mother of Dragons' Is In India, and Monkeys are 'Robbing' Her Blind

Monkeys in India, which are often found at tourist spots, scaring tourists for food, didn't seem to have any mercy on the Mother of Dragons as well

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/32hAjPQ

नई क्रेटा में मिलेंगे कई धांसू फीचर, तस्वीरें लीक

नई दिल्ली ने सेकंड-जेनरेशन Creta को इस साल की शुरुआत में चीन में पेश किया था। वहां क्रेटा को नाम से बेचा जाता है। पिछले दिनों नई को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया, जिससे इसकी डिजाइन की काफी जानकारी सामने आ चुकी है। अब इसके इंटीरियर की कई तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। ये तस्वीरें चीन के पेइचिंग में ह्यूंदै के प्लांट से ली गई हैं। इंटीरियर की लीक तस्वीरों से के काफी डीटेल सामने आए हैं। नई के इंटीरियर को ज्यादा फैशनेबल बनाया गया है। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि इसमें ऑल-ब्लैक (पूरी तरह ब्लैक) इंटीरियर होगा। डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर सिल्वर फिनिश दी गई है। इंटीरियर का सबसे खास अट्रैक्शन इसका टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। नई क्रेटा में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वर्टिकली लगा हुआ है। एसी कंट्रोल्स को इन्फोटेनमेंट सिस्टम में दिया गया है। यह टचस्क्रीन एसयूवी में मिलने वाले 360-डिग्री कैमरे के डिस्प्ले के रूप में भी काम करेगी। नई ह्यूंदै क्रेटा में 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन को गियर लीवर के दायीं ओर दिया गया है। एसयूवी में ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और SIM आधारित कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। एक्सटीरियर की बात करें, तो नई क्रेटा में नए डिजाइन की केसकेडिंग ग्रिल, नए हेडलैम्प और L-शेप में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स हैं। इसके अलावा एसयूवी में सिल्वर इंसर्ट्स के साथ ड्यूल-टोन बंपर, वील आर्च के चारों ओर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग और पीछे की तरफ नए टेल लैम्प दिए गए हैं। इंजन नई जेनरेशन क्रेटा को 2 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है। ये इंजन 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन हो सकते हैं। गियरबॉक्स गियरबॉक्स की बात करें, तो तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा। इसके अलावा ऑटोमैटिक के लिए 6-स्पीड ऑटोमैटिक, 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिल सकते हैं, जो तीनों इंजन के साथ अलग-अलग होंगे।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2zv7pzz

Boy Held Hand of Distressed Autistic Classmate on First Day of School, Internet Touched

8-year-old Christian was snapped holding the hands of Connor, also 8, after finding the autistic boy crying in a corner.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2PoZUoK

Meet the Petite US Woman Who Can Eat 2 Kg Mayo in 3 Mins, Finish Hot Dog in 20 Secs

Michelle 'Cardboard Shell' Lesco, a math teacher from Arizona, United States, already has three Guinness World Records titles to her name, thanks to her voracious appetite.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2MLSycw

Ranu Mondal Reunited with Estranged Daughter after Recording Song for Himesh Reshamiya

Ranu, who is now a participant in the singing reality show Superstar Singer, got a makeover after her video went viral on social media.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2ZzxnAI

Mumbai Banker Loses Rs 87,000 via UPI-Based Transactions on Google Pay

The Mumbai police have registered a case under sections of cheating of the IPC and IT Act in this regard.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2Pl4rbv

Flipkart to Completely Stop Single-Use Plastic in Packaging by 2021

Flipkart claims that as of August 1, 2019, it had reduced its use of single-use plastic by up to 25 percent.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/32dr2bF

Waymo Urges US to 'Promptly' Remove Barriers to Self-Driving Cars

Waymo says that NHTSA must address safety standards that assume a human is behind the wheel before AVs can be deployed.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2Lfl9DV

फिटनेस ट्रैकर खरीदना है तो इन प्वाइंट पर ध्यान दें

ग्राहकों के घर तक पहुंचीं कार कंपनियां, जानें क्यों?

केतन ठक्कर, भव्या दिलीपकुमार, नेहाल चलियावाला/मुंबई आने वाले का पूरा फायदा उठाने की कोशिश में जुट गई हैं। खरीदारी से कतराने वाले ग्राहकों को रिझाने के लिए कंपनियां उनके घर तक पहुंच रही हैं। टू-वीलर बनाने वाली एक बड़ी कंपनी कॉलेज कैंपस में जाकर युवाओं को लुभाने की कोशिश कर रही है। वहीं, ह्यूंदै मोटर पूजा पंडालों में जाकर बिक्री बढ़ाने की उम्मीद कर रही है। नए खरीदारों की तलाश में कार और बाइक मेला, मॉल और एयरपोर्ट पर ऐक्टिविटी, मूविंग बिलबोर्ड, शोरूम ऑन वील का इस्तेमाल बढ़ा है। इन तरीकों का पहले भी सहारा लिया जाता था, लेकिन इन पर इतना जोर कभी नहीं दिया गया था। इंडस्ट्री के सीनियर एग्जिक्युटिव्स ने बताया कि शोरूम के बाहर लाइन लगने वाला दौर बीत चुका है। अब खरीदारों से जुड़ने के लिए घर, कॉलेज, ऑफिस और शॉपिंग के ठिकानों तक पहुंच बनानी पड़ रही है। उन्होंने कहा, ‘कुल मिलाकर, हमें कस्टमर के पास जाने की जरूरत है। वो खुद हमारे पास नहीं आ रहे।’ इस वित्त वर्ष में गाड़ियों की बिक्री 25 पर्सेंट से ज्यादा और टू-वीलर्स सेल्स 14 पर्सेंट घटी है। डिस्काउंट पहले से आसमान छू रहे हैं। ऐसे में कंपनियों के पास इनोवेटिव तरीके अपनाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। कैंपेन के अलग-अलग नाम ऑटो कंपनियां फेस्टिव सीजन के अपने कैंपेन को अलग-अलग नाम भी दे रही हैं। ह्यूंदै ने इसे सेलिब्रेथॉन का नाम दिया है, तो मर्सेडीज-बेंज ने विश बॉक्स। टोयोटा इसे स्पेशल फाइनेंस स्कीम कह रही है। उसने टोयोटा एज और टोयोटा स्मार्ट जैसे नाम कैंपेन को दिए हैं। नाम कुछ भी हों, लेकिन इन सबका मकसद ग्राहकों की इच्छा को बिजनस में बदलना है। पढ़ें: विज्ञापन पर खर्च होंगे 500-700 करोड़ ऑटो कंपनियों के लिए पिछले साल फेस्टिव सीजन फीका रहा था। इस बार इस पर आर्थिक सुस्ती की मार है। ईटी को जानकारी मिली है कि कंपनियों ने गाड़ियों की बिक्री घटने के बावजूद सितंबर-दिसंबर 2019 के लिए सेल्स और मार्केटिंग का बजट दहाई अंकों में बढ़ाया है। वे 500-700 करोड़ रुपये विज्ञापन पर खर्च करने जा रही हैं। इस बजट का इस्तेमाल अखबार और टीवी पर प्राइम टाइम में विज्ञापन देने के लिए किया जा रहा है। खरीदारों को खुद से जोड़ना महत्वपूर्णह्यूंदै मोटर में मार्केटिंग के ग्रुप हेड पुनीत आनंद ने बताया कि मौजूदा हालात में नए प्रॉडक्ट लॉन्च करने के साथ खरीदारों को उनके दरवाजे पर उन्हीं की भाषा में खुद से जोड़ना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘हम कई तरीकों से लोगों से जुड़ने के लिए हर तरह के मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। नए प्रॉडक्ट्स के लिए इस साल हमारे सेल्स और मार्केटिंग के खर्च 35-40 पर्सेंट अधिक होंगे।’ पढ़ें: तरह-तरह के इवेंट्स का आयोजन ह्यूंदै ने 15 बड़े शहरों में मिड-हाई इनकम वाली सोसायटीज की पहचान की है, जहां तरह-तरह के इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। हीरो मोटोकॉर्प ने प्रीमियम बाइकों की बिक्री बढ़ाने के लिए युवाओं के लिए ऑफ-रोड शो एक्स-ट्रैक का आयोजन किया था। इसी तरह मारुति सुजुकी ने डिमांड बढ़ाने के लिए कई इवेंट आयोजित किए हैं।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2PnijlT

अमेरिकी कंपनी ने कहा - भारत में पहली दुकान पर ग्राहकों के स्वागत के लिए काफी उत्सुक

अलीबाबा के फाउंडर जैक मा ने कहा- आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से दिन में 4 घंटे काम करना पर्याप्त

A Man Tried to Scam US Cop, Internet is Convinced the Caller Was Indian

A police officer from Apex Police Department, USA, received a spam call from a man who informed her that her bank accounts were used for illegal activities and had she not complied, she would be put behind bars.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2L97ekd

Amazon to Promote Helpline Numbers for Customers Who Search About Suicide

Results from its India website included sleeping pills, pesticides and a book entitled 'How To Commit Suicide.'

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/32dI4Gx

It is Confirmed, The New Apple iPhones Will be Unveiled on September 10

The next iPhones, new software across all product line-ups as well as the Apple TV service are expected.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/343uveC

Bangkok Street Sweeper Goes Viral For Carrying Her Pet Dog to Work

A bring-your-dog-to-work trend has been gaining popularity in Thailand .

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2PlW27L

18.99 लाख की अडवेंचर बाइक लॉन्च, जानें क्या है खास

नई दिल्ली ने गुरुवार को भारत में नई टूरर मोटरसाइकल लॉन्च की। इसकी एक्स शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये है। यह MV Agusta ब्रैंड की पहली अडवेंचर टूरर है। इंटरनैशन मार्केट में यह 4 वेरियंट में उपलब्ध है, लेकिन भारत में इसे सिर्फ 1 वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। भारतीय बाजार में यह धांसू बाइक ट्रायम्फ टाइगर 800 और दुकाती मल्टीस्ट्राडा 950 जैसी मोटरसाइकल्स को टक्कर देगी। एमवी अगस्ता की डिजाइन शार्प और अग्रेसिव है। बाइक में टूरिंग विंडस्क्रीन, ट्रिपल पाइप एग्जॉस्ट, एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेललैम्प, हैंडगार्ड में लगे एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए गए हैं। इसकी सीटिंग पोजिशन प्रॉपर अडवेंचर-टूरर स्टाइल वाली है। बाइक में 21.5-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। टूरिज्मो वेलोस 800 मोटरसाइकल रेड और ग्रे कलर में उपलब्ध है। की इस शानदार अडवेंचर टूरर बाइक में 798 cc, इन-लाइन, 3-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह मोटर 10,150 rpm पर 110 hp का पावर और 7,100 rpm पर 80 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन क्विक शिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। फीचर्स और ब्रेकिंग टूरिज्मो वेलोस 800 बाइक में 4 राइडिंग मोड्स, 8-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और कॉर्नरिंग एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक के दोनों वील्ज 17-इंच के हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो फ्रंट में 320mm ड्यूल डिस्क और रियर में 220mm सिंगल डिस्क ब्रेक हैं।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2PmLLZ3

Sanitary Napkin Costing Re 1 for 'Suvidha' of Women Launched by All-Men Panel

In the event about improving women's menstrual health, there seemed to be no women present.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2ZuZOvj

Jack Ma, Elon Musk to Talk at the World Artificial Intelligence Conference in Shanghai

The talk will come amid an intensifying war over trade and technology between the United States and China.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2zquGTc

OnePlus Gets It Right With OnePlus 7T

OnePlus has carved a niche in the Indian market by staying true to that very legacy.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2LddnKQ

Leaked Hands-on Photos Reveal Reliance Jio’s Upcoming JioFiber Hybrid Set-top-box

The photos of the alleged product have been shared by DreamDTH which show the hybrid set-top-box sporting a dark blue finish with the Jio logo on top.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2MK39ok

Angry Indians Post Photos of Their 'War and Peace' Copies After Bombay HC Calls it 'Objectionable'

Vernon Gonsalves was arrested last year by the Pune police after raids at residences and offices of several activists in connection with the Elgar Parishad case.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2UbE3Qk

रेनॉ की नई कार: जानें, कौन सा मॉडल खरीदें

नई दिल्लीRenault ने अपनी बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट MPV भारतीय बाजार में उतार दी है। कंपनी ने को प्रतिस्पर्धी कीमत में लॉन्च किया है। इस 7 सीटर कार की कीमत 4.95 लाख से 6.49 लाख रुपये के बीच है। 4 वेरियंट/मॉडल (RXE, RXL, RXT और RXZ) में उपलब्ध है। इनमें RXE सबसे सस्ता और RXZ सबसे महंगा वेरियंट है। आइए आपको बताते हैं कि के किस वेरियंट में कौन-कौन से खास फीचर मिलेंगे। इससे आप आसानी से समझ पाएंगे कि बजट और फीचर्स के हिसाब से आपके लिए ट्राइबर का कौन सा वेरियंट/मॉडल बेस्ट है। Triber RXE: यह ट्राइबर का बेस वेरियंट है और इसकी कीमत 4.95 लाख रुपये है। इस वेरियंट में आपको ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, बॉडी कलर बंपर, वील सेंटर कैप, ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिर्फ पहली लाइन में एसी वेंट्स, फ्रंट पावर विंडो, स्लाइड, रेक्लाइन और फोल्ड होने वाली सेकंड-रो सीट, पावर बूट ओपनिंग, सेंटर कंसोल पर ओपन स्टोरेज और फ्रंट में 12V चार्जिंग सॉकिट जैसे फीचर्स मिलेंगे। Triber RXL: इस वेरियंट की कीमत 5.49 लाख रुपये है। RXE वाले फीचर्स के अलावा इस वेरियंट में आपको क्रोम फिनिश फ्रंट ग्रिल, वील कवर के साथ 14-इंच स्टील वील्ज, ब्लैक कलर में बी और सी पिलर्स, टिल्ट अजस्टेबल स्टीयरिंग, मैन्युअल अजस्ट होने वाले विंग मिरर्स, सभी तीनों लाइन की सीट्स के लिए एसी वेंट्स, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, ब्लूटूथ के साथ 2-DIN ऑडियो सिस्टम, यूएसबी, 2 फ्रंट स्पीकर्स और सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलेंगे। पढ़ें: Triber RXT: ट्राइबर के इस वेरियंट की कीमत 5.99 लाख रुपये है। RXL में मिलने वाले फीचर्स के अलावा इसमें आपको रूफ रेल्स, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, पावर अजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, सभी चारों दरवाजों में पावर विंडो, ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और नेविगेशन के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर्स, डे/नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर्स, दूसरी लाइन वाली सीट्स के लिए 12V चार्जिंग सॉकिट और कूल्ड ग्लव बॉक्स जैस फीचर्स मिलेंगे। Triber RXZ: यह ट्राइबर का टॉप वेरियंट है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है। RXT में मिलने वाले फीचर्स के अलावा इस वेरियंट में 4 एयरबैग्स, रियर कैमरा, 14-इंच के अलॉय वील्ज, एलईडी डीआरएल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 2 फ्रंट ट्विटर्स, रियर डिफॉगर व वाइपर और तीसरी लाइन की सीट्स के लिए 12V चार्जिंग सॉकिट जैसे फीचर्स हैं। पढ़ें: इंजन और माइलेजरेनॉ ट्राइबर में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6250 rpm पर 72 PS का पावर और 3500 rpm पर 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। इसका माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2HyYC3U

A Man Tried to Scam US Cop, Internet is Convinced the Caller Was Indian

A police officer from Apex Police Department, USA, received a spam call from a man who informed her about how her bank accounts were used for illegal activities and had she not complied, she would be arrested in the next 45 minutes.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2ZtN08J

Wednesday, August 28, 2019

Xiaomi’s Mi TV PRO Series to Get Android Pie Update Starting in September: Report

We can expect Xiaomi to finally roll out Android Pie update for its Mi TV range starting next month.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2zEwLv7

Narrow Escape for German Zookeeper as Raging Rhino Bull Flips Her Car Thrice

The zookeeper, who was driving a small hatchback painted with stripes, miraculously sustained just a few bruises in the attack.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2Ujj5PC

नेक्स 3 में मिल सकती है 120 वॉट सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी, 13 मिनट में फोन होगा फुल चार्ज

भारत में 55% लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म और 41% लोग डीटीएच के जरिए वीडियो कंटेंट देख रहे

A Good Samaritan: Stranger Buys a Rs 35,000 Wheelchair For Six-Legged Puppy

The mum-of-four said she was moved by the generous offer from the anonymous donor.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2Pvnj7I

'For Something Good' Stranger Buys a Rs 35,000 Wheelchair For Six-Legged Puppy

The mum-of-four said she was moved by the generous offer from the anonymous donor.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2ZtZ6yt