नई दिल्ली। नई (Hyundai Creta) भारत में हुई इस साल की बड़ी कार लॉन्चिंग में से एक है। इस कार की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नई ह्यूंदै क्रेटा को 20 हजार बुकिंग मिल गई है। खास बात यह है कि सेकेंड-जेनरेशन क्रेटा की बुकिंग लॉकडाउन के दौरान भी बंद नहीं हुई। बता दें कि मार्च में हुई लॉन्चिंग से पहले ही कार को 14 हजार प्री-बुकिंग मिल गई थी और अब यह आंकड़ा 20 हजार पार कर गया है। लॉकडाउन में 75 फीसदी बुकिंग सिर्फ क्रेटा को कारऐंडबाइक से बातचीत में ह्यूंदै मोटर इंडिया के डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग व सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा, 'हमें क्रेटा के लिए करीब 20 हजार बुकिंग मिली है। जब लॉकडाउन शुरू हुआ तब तक 18 हजार बुकिंग मिल चुकी थी। अच्छी बात यह है कि लॉकडाउन के दौरान भी इसकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमें लॉकडाउन में जो टोटल बुकिंग मिली है इसमें से 75 फीसदी सिर्फ क्रेटा की है।' बता दें कि बुकिंग शुरू होने के एक हफ्ते में ही क्रेटा ने 10 हजार यूनिट का आंकड़ा पार कर दिया था। ह्यूंदै ने 2 मार्च को नई Creta की बुकिंग शुरू की थी। इसका बुकिंग अमाउंट 25 हजार रुपये है। कार के इंजन पांच वेरियंट- E, EX, S, SX, SX (O) में आती है। इसमें इंजन के तीन ऑप्शन दिए गए हैं। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 113 bhp की पावर और 144 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आता है। इसका 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 138 bhp की पावर और 242 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा तीसरा 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 113 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों ही इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। 12 फीसदी बुकिंग टर्बो पेट्रोल और 55 फीसदी बुकिंग बीएस6 डीजल वेरियंट को मिली है। कार की कीमत और माइलेज नई ह्यूंदै क्रेटा की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 17.20 लाख रुपये तक जाती है। मार्केट में इसकी टक्कर किआ सेल्टॉस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से रहेगी। ह्यूंदै का दावा है कि क्रेटा का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का मैन्युअल गियरबॉक्स में 16.8 Kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 16.9 Kmpl का माइलेज देता है। डीजल इंजन मैन्युअल गियरबॉक्स में 21.4 Kmpl और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 18.5 Kmpl का माइलेज देता है। वहीं, इसका टर्बो-पेट्रोल इंजन 16.8 Kmpl का माइलेज देता है।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/3aUWpf2
No comments:
Post a Comment