Friday, May 29, 2020

महंगी हुईं टीवीएस की अपाचे बाइक, जानें नई कीमत

नई दिल्ली पॉप्युलर बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V () और अपाचे आरटीआर 200 4V () के BS6 वेरियंट की कीमत में कंपनी ने बढ़ोतरी कर दी है। RTR 160 4V के ड्रम और डिस्क ब्रेक वेरियंट्स वेरियंट्स की कीमत में 2000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब इन दोनों वेरियंट्स की कीमत क्रमश: 102,950 रुपये और 106,000 है। वहीं 200 4V की कीमत में 2500 रुपये का इजाफा किया गया है अब इसकी कीमत 127,500 रुपये है। टीवीएस अपाचे RTR 160 4v की खूबियां BS4 वर्जन के मुकाबले BS6 इंजन के साथ आने वाली TVS Apache RTR 160 बाइक थोड़ी ज्यादा पावरफुल है। बाइक में 159.7cc, टू-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि 15.5bhp का पावर और 13.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक का BS4 वर्जन 14.9bhp का पावर और 13.03Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Apache RTR 200 4V की खूबियां 2020 टीवीएस अपाचे RTR 200 4V में BS6 कंप्लायंट 197.75cc का सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है। इंजन 20.5PS का पावर और 16.80Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक ग्लास ब्लैक और पर्ल व्हाइट इन 2 कलर के साथ खरीदी जा सकती है। लो-स्पीड राइडिंड मोड GTT के साथ आती हैं दोनों बाइक दोनों ही बाइक्स में नया लो-स्पीड राइडिंड मोड GTT दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कंट्रोल्ड और स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देता है। टीवीएस की यह दोनों बाइक नई LED हेडलाइट, नई तरीके से डिजाइन किए गए मिरर्स और फेदर टच स्मार्ट के साथ आती हैं। बीते कई हफ्तों से देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है जिसका असर सभी कार और बाइक निर्माता कंपनियों पर हुआ है। इस बीच हुए नुकसान की भरपाई के लिए कंपनियां हर संभव प्रयास कर रही है। कंपनियां कई मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं जिससे सेल को बूस्ट किया जा सके तो वहीं कुछ मॉडल्स की कीमत में इजाफा करके नुकसान की भरपाई की कोशिश कंपनियां कर रही हैं।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/3gDp8JB

No comments:

Post a Comment