Thursday, May 28, 2020

सुजुकी जिक्सर हुईं महंगी, जानें नई कीमत

नई दिल्लीSuzuki ने कम्प्लायंट और Gixxer SF 250 बाइक्स लॉन्च कर दीं। 250 BS6 की कीमत 1.63 लाख और Suzuki Gixxer SF 250 BS6 की 1.74 लाख रुपये है। वहीं, Gixxer SF 250 MotoGP एडिशन का दाम अब 1.75 लाख रुपये हो गया है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 जिक्सर 250 की कीमत में 3,400 रुपये और बीएस6 जिक्सर एसएफ 250 की कीमत में 3 हजार रुपये का इजाफा हुआ है। जिक्सर 250 नेकेड स्ट्रीटफाइटर, जबकि जिक्सर एसएफ 250 फुल-फेयर्ड बाइक है। की इन दोनों बाइक में 249 cc, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन मिलता है। यह इंजन 9300 rpm पर 26 bhp की पावर और 7300 rpm पर 22. 2 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बीएस6 इंजन का आउटपुट बीएस4 मॉडल के बराबर है। फीचर्स इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा सुजुकी ने इन दोनों मोटरसाइकल में कोई और बड़ा बदलाव नहीं किया है। इनका लुक पहले की तरह ही है। फीचर्स की बात करें, तो बाइक्स में एलईडी हेडलैम्प, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रोम-टिप्ड ड्यूल-पोर्ट मफलर, स्प्लिट सीट्स और ड्यूल-चैनल एबीएस जैसे फीचर हैं। किनसे मुकाबला? जिक्सर एसएफ 250 को सीधी टक्कर देने वाली इंडियन मार्केट में कोई दूसरी बाइक नहीं है। वहीं, जिक्सर 250 का मुकाबला यामाहा FZ25 और बजाज डॉमिनार जैसी मोटरसाइकल से है। बता दें कि सुजुकी ने फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पूरी बीएस6 लाइन-अप को पेश किया था। कंपनी इन मॉडल्स को मार्च में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इनकी लॉन्चिंग कुछ महीने टल गई।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2MeM1EV

No comments:

Post a Comment