Saturday, May 30, 2020

मारुति सुजुकी का तोहफा, फ्री सर्विस और वारंटी 30 जून तक बढ़ाई

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी ऑटोमेकर कंपनी () ने ग्राहकों को तोहफा दिया है। कंपनी ने फ्री सर्विस, वारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी को बढ़ाने का ऐलान किया है। मारुति सुजुकी ने अपनी इन तीनों सर्विस को 30 जून तक बढ़ा दिया है। इस ऑफर का लाभ कंपनी के उन ग्राहकों को मिलेगा, जिनकी कार की वारंटी 15 मार्च से 31 मई 2020 के बीच खत्म हो गई हो। कंपनी ने यह फैसला कोरोना लॉकडाउन के चलते लिया है। क्या कहा मारुति सुजुकी ने मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने कहा कि कंपनी ने मौजूदा स्थिति को देखते हुये ग्राहकों के लिये वारंटी और सर्विसिंग की समयसीमा एक महीने बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने जून अंत तक ग्राहकों को मुफ्त सर्विसिंग, वारंटी और विस्तारित वारंटी की पेशकश करने का फैसला किया है। इस पहल से उन ग्राहकों को लाभ होगा, जो लॉकडाउन के कारण सर्विसिंग की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाये थे। इससे उन ग्राहकों को भी फायदा होगा, जिनके वाहनों की वारंटी लॉकडाउन की अवधि के दौरान समाप्त हुई। कंपनी की नई EMI स्कीम अपनी कारों कि बिक्री को रफ्तार देने के लिए मारुति सुजुकी ने नई EMI स्कीम भी शुरू की है। इसके लिए कंपनी ने HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है। नई स्कीम के तहत मारुति की कार को आप 1,111 रुपये प्रति लाख की शुरुआती ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इसके तहत लोन 84 महीने के लिए मिलेगा। इस स्कीम का लाभ मारुति सुजुकी के सभी प्राइवेट वाहन खरीद पर लिया जा सकता है। इसके अलावा फीमेल कस्टमर्स के लिए स्पेशल इंट्रेस्ट रेट और फ्लेक्सी EMI स्कीम जैसी सुविधाएं भी लाई गई हैं।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/36PuJI3

No comments:

Post a Comment