Wednesday, March 25, 2020

महिंद्रा XUV300 का बदला इंजन, जानें कितनी कीमत

नई दिल्लीMahindra ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 के डीजल मॉडल को में अपग्रेड कर दिया है। BS6 की कीमत 8.69 लाख से 12.69 लाख रुपये के बीच है। ये कीमत इसके बीएस4 मॉडल के बराबर है। के बीएस6 डीजल मॉडल में कंपनी ने बीएस4 मॉडल में मिलने वाले W8 AMT वेरियंट को बंद कर दिया है। अब एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन सिर्फ W6 और W8(O) वेरियंट में उपलब्ध है। बीएस6 एक्सयूवी300 डीजल में भी 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड एएमटी गियबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 3750rpm पर 115bhp का पावर और 1500rpm-2500rpm पर 300Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 में अपग्रेड के अलावा एसयूवी में कोई और बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। महिंद्रा ने एक्सयूवी300 के पेट्रोल मॉडल को पिछले साल दिसंबर में ही बीएस6 में अपग्रेड कर दिया था। अब डीजल मॉडल को अपग्रेड करने के साथ ही इस एसयूवी की पूरी रेंज नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हो गई है। बीएस6 की कीमत
वेरियंट बीएस6 कीमत बीएस4 कीमत
W4 8.69 लाख 8.69 लाख
W6 9.50 लाख 9.50 लाख
W6 AMT 9.99 लाख 9.99 लाख
W8 10.95 लाख 10.95 लाख
W8 AMT - 11.50 लाख
W8 (O) 12.14 लाख 12.14 लाख
W8 (O) AMT 12.69 लाख 12.69 लाख
पढ़ें: आने वाली है ज्यादा पावरफुल एक्सयूवी300फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में महिंद्रा ने इस एसयूवी का ज्यादा पावरफुल मॉडल XUV300 Sportz पेश किया था। इसमें कंपनी का नया 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 130hp का पावर और 230Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन एसयूवी के मौजूदा पेट्रोल इंजन से 20hp ज्यादा पावर और 30Nm ज्यादा टॉर्क जेनरेट करता है। एक्सयूवी300 स्पोर्ट्ज को अगले कुछ महीनों में बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। इसके साथ मौजूदा पेट्रोल मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। पढ़ें:


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/3brfLsP

No comments:

Post a Comment