नई दिल्लीHonda ने एक ऑफ-रोड Honda CT125 लॉन्च किया है। इसकी कीमत 4,40,000 जापानी येन यानी करीब 3 लाख रुपये है। यह कीमत ऑल्टो और क्विड जैसी एंट्री लेवल कारों से भी ज्यादा है। सीटी125 कंपनी के लाइन-अप में न सिर्फ सबसे महंगा मोपेड, बल्कि के लाइन-अप में सबसे महंगे 125 सीसी टू-वीलर्स में से एक है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए होंडा ने इस मोपेड को ऑनलाइन लॉन्च किया है। यूनीक स्टाइल और ऑफ-रोड कपैसिटी की वजह से इसकी कीमत इतनी ज्यादा रखी गई है। इसे खराब सड़कों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है। होंडा के इस मोपेड में स्टील फ्रंट फेंडर, हाई माउंटेड एग्जॉस्ट और एयर-इंटेक डक्ट दिए गए हैं, जो इसे खराब रास्तों के लिए सक्षम बनाते हैं। होंडा ने इसे 'ट्रेकिंग बाइक' कहा है। कंपनी का कहना है कि यह टू-वीलर ऐसी खूबियों से लैस है, जिसके चलते इससे ऑफ-रोड राइडिंग का मजा लिया जा सकता है। पावर में 124cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,000rpm पर 8.8hp का पावर और 4,500rpm पर 11Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। वजन होंडा की इस का वजन (कर्ब वेट) 120 किलोग्राम है, जो टीवीएस एक्सएल100 से करीब 40 किलोग्राम ज्यादा है। सीटी125 का ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है, जो ऑफ-रोडिंग के लिहाज से थोड़ा कम माना जा रहा है। पढ़ें: अभी सिर्फ जापान में लॉन्चिंगहोंडा ने इस खास मोपेड को अभी सिर्फ जापान में लॉन्च किया है। अगले कुछ महीनों में इसे अन्य देशों में पेश किया जाएगा। हालांकि, ज्यादा कीमत को देखते हुए हाल-फिलहाल में इसे भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद नहीं है। पढ़ें:
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2WObHPr
No comments:
Post a Comment