नई दिल्ली ह्यूंदै इंडिया (Hyundai India) भारतीय बाजार में अपन पॉप्युलर कार ह्यूंदै वरना (Hyundai Verna) का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बारे में बीते काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं। अब इस कार की शुरुआती कीमत का खुलासा हो गया है। इस मिडसाइज सिडैन की शुरुआती कीमत 9.30 लाख रुपये होगी। अपडेटेड वरना 4 ट्रिम्स और 5 इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के साथ आएगी। यह कार कुल 11 वेरियंट्स में उपलब्ध होगी। फेसलिफ्ट वर्जन में कुछ कॉस्टमेटिक अपडेट्स होंगे। इसके अलावा कार में कुछ इक्विपमेंट्स और नए इंजन जुड़ेंगे। पेट्रोल वेरियंट्स की कितनी कीमत 1.5 लीटर पेट्रोल S - 9,30,585 रुपये 1.5 लीटर SX- 10,70,389 रुपये 1.5 लीटर SX(O)- 12, 59,900 रुपये 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल DCT SX(O)- 13,99,000 रुपये डीजल वेरियंट्स की कीमत 1.5L डीजल S- 10,65,585 रुपये 1.5L डीजल SX- 12, 05,389 रुपये 1.5L डीजल SX(O)- 13,94,900 कार के इंटीरियर में होंगे कॉस्मेटिक बदलाव वरना के फेसलिफ्ट में इंटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। यह नए टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी, जो ब्लूलिक टेक्नॉलजी से लैस होगा। ब्लूलिंक टेक्नॉलजी में सेफ्टी, सिक्यॉरिटी, रिमोट ऐक्सेस, वीइकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लोकेशन-बेस्ड सर्विस और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कैटिगरी के तहत 45 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा कार में कलर टीएफटी के साथ डिजिटल क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, वायरलेस फोन चार्जर, इको कोटिंग, रियर यूएसबी चार्जर और Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर होंगे। इंजन की नई रेंज ह्यूंदै वरना फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट नए इंजन मिलेंगे। कार में 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे, जो नई क्रेटा से लिए गए हैं। इसके अलावा एक 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। 1.5-लीटर वाले दोनों इंजन का पावर 113 bhp है। 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 118 bhp का पावर और 172 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। 1.5-लीटर वाले दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ सीवीटी और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/39t0iqK
No comments:
Post a Comment