नई दिल्ली India ने फरवरी 2020 में 1,376 यूनिट्स सेल की। कंपनी ने खुद यह आंकड़ा जारी किया। कंपनी हाल ही में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी। इस कार को भारत में शानदार रिसेप्शन मिला है। लॉन्च के पहले महीने में ही इस कार की 158 यूनिट्स सेल हुई। इस कार की अभी तक 3,000 बुकिंग्स हो चुकी हैं। आपको बता दें इलेक्ट्रिक कार के लिए यह आंकड़ा काफी शानदार है। इंडिया के सेल्स डायरेक्टर राकेश सिडाना ने बताया कि कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते कंपनी की सेल में गिरावट आई है। MG ZS EV की भारत में कीमत इस जीरो एमिशन वाली कार के एक्साइट वेरियंट की कीमत 20,88,000 रुपये रखी है। वहीं एक्सक्लूसिव वेरियंट की कीमत 23,58,000 रुपये रखी गई है। यह भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। सिर्फ 50 मिनट में हो जाती है फुल चार्ज MG ZS EV कार AC फास्ट चार्जर से 6 से 8 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। अगर कार को चार्ज करने के लिए DC सुपरफास्ट चार्जर से इसे 50 मिनट से भी कम वक्त में फुल चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज पर 340 किमी की रेंज में 44.5 kWh बैटरी पैक है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। इस लिथियम-आयन बैटरी को 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 7.4 kWh चार्जर भी देगी। एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मोटर 141 bhp की पावर और 353 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी। इसकी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है। कंपनी ने कहा है कि जेडएस ईवी की भारत में 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा टेस्टिंग की गई है। कार में हैं ये धांसू फीचर्स जेडएस ईवी के फ्रंट में चौड़ी क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प और पीछे की तरफ एलईडी टेललैम्प हैं। एसयूवी का कैबिन ब्लैक कलर में है। डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर सिल्वर ऐक्सेंट्स दिए गए हैं। कार में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, फ्रंट और रियर में यूएसबी मोबाइल चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियर व्यू कैमरा, सनरूफ, I Smart EV 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और एयर प्योरिफायर जैसे फीचर्स हैं।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/3anrJU5
No comments:
Post a Comment