नई दिल्ली। अपनी 'न्यू फॉरएवर' फिलॉसफी के तहत देश में हर एक-दो महीने में अपनी कारों को नए अवतार में पेश करेगा। कंपनी ने कहा है कि वह अपने प्रॉडक्ट्स को लगातार अपग्रेड करेगी। मार्केट के बदलते समीकरणों के साथ बनाए रखने के लिए कंपनी मौजूदा मॉडल्स के नए वेरियंट, स्पेशल एडिशन या मौजूदा मॉडल को नए फीचर के साथ पेश करेगी। टाटा पिछले साल से ही इसके तहत गाड़ियां ला रहा है, जिसे अब और तेज करने की तैयारी है। कंपनी ने अगस्त 2019 में 14 अपग्रेड्स के साथ टाटा हैरियर डार्क एडिशन लॉन्च किया था। हैरियर की कुल बिक्री में इस वेरियंट की हिस्सेदारी 35 पर्सेंट है। इसी तरह कंपनी ने जुलाई 2019 में हैरियर ड्यूल-टोन मॉडल पेश किया था, जिसने इसकी बिक्री के आंकड़ों को बढ़ाने में मदद की। फरवरी 2020 में ऑटो एक्सपो में हैरियर को ज्यादा पावरफुल इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया। तेजी से अपग्रेडेड कारें लाने के साथ ही अगले साल तक अपने डीलरशिप नेटवर्क को लगभग 200 टचप्वाइंट तक बढ़ाने की योजना बना रहा है। इसके अलावा कंपनी अपने शोरूम्स को नए कलर स्कीम के साथ अपग्रेड करेगी और ग्राहकों को और अच्छा अनुभव देने के लिए सुविधाएं बेहतर बनाएगी। कई नई कारें ला रही कंपनी टाटा भारतीय बाजार में कई नई कारें लॉन्च करने वाला है। इस साल फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी 7-सीटर एसयूवी ग्रैविटस लाएगी। यह हैरियर का 7-सीटर वर्जन है। इसमें हैरियर में दिया गया 170bhp पावर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में कंपनी माइक्रो एसयूवी Tata HBX लॉन्च करेगी। पढ़ें: इनके अलावा टाटा हेक्सा सफारी एडिशन और क्रेटा-सेल्टॉस जैसी एसयूवी की टक्कर में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी भी कंपनी की आने वाली नई कारों में शामिल है। टाटा ने ऑटो एक्सपो में टाटा सिएरा कॉन्सेप्ट को पेश किया था। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आने वाले सालों में कंपनी इस एसयूवी को भी मार्केट में उतारेगी। पढ़ें:
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2WNZJW9
No comments:
Post a Comment