गैजेट डेस्क. रॉयल एनफील्डन ने क्लासिक 500 ट्रिब्यूट ब्लैक नाम से लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसकी बिक्री 10 फरवरी को दोपहर 2 से 5 बजे के बीच की जाएगी। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। बता दें कि कंपनी 500cc इंजन वाली बुलेट का प्रोडक्शन बंद कर रही है। इसी वजह से उसने क्लासिक 500 का ट्रिब्यूट एडिशन लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में अब क्लासिक 500, बुलेट 500 और थंडरबर्ड 500 नहीं मिलेंगी।
रॉयल एनफील्डन क्लासिक 500 ट्रिब्यूट ब्लैक का इंजन
इस बुलेट में 499cc का इंजन इंजन दिया है, जो 27.2bhp का पावर और 41.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन BS4 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। ये लिमिटेड एडिशन मॉडल कंपनी की 500cc इंजन वाली आखिरी बुलेट है। इसकी सभी यूनिट पर 'एंड ऑफ बिल्ट' सीरियल नंबर होगा। ये डुअल टोन पेंट शेड मैट-ग्लॉस ब्लैक कलर में आएगी।
भारत के बाहर मिलती रहेगी
1 अप्रैल, 2020 से भारतीय बाजार में BS6 इंजन वाली गाड़ियां ही बिकेंगी। ऐसे में रॉयल एनफील्ड की 500cc वाली बुलेट की बिक्री 31 मार्च को बंद हो जाएगी। हालांकि, भारत के बाहर ये बुलेट मिलती रहेंगी। हालांकि, इन बुलेट के सर्विसिंग पार्ट्स उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने 2008 में क्लासिक 500 बुलेट लॉन्च की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OlgRNX
No comments:
Post a Comment