नई दिल्लीTVS ने अपना पहला TVS iQube भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट या चुनिंदा डीलरशिप पर 5 हजार रुपये में के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कर सकते हैं। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर हाल में लॉन्च हुए इलेक्ट्रिक से मानी जा रही है। यहां हम आपको टीवीएस और बजाज के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की खूबियों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अंदाजा लगा पाएंगे कि दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में कौन बेस्ट है। पावर: टीवीएस आईक्यूब में दिया गया 4.4kW इलेक्ट्रिक मोटर 6 bhp का पावर जेनरेट करता है। वहीं, का इलेक्ट्रिक मोटर 5.36 bhp का पीक पावर जेनरेट करता है। बैटरी और चार्जिंग: टीवीएस आईक्यूब में 4.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक, जबकि चेतक इलेक्ट्रिक में 3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। दोनों स्कूटर्स की बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगेगा। रेंज: टीवीएस का दावा है कि उसका इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 75 किलोमीटर तक चलेगा। वहीं, एक बार फुल चार्ज होने पर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की रेंज 95 किलोमीटर से ज्यादा होने का दावा कंपनी करती है। स्पीड: टीवीएस आईक्यूब की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। 4.2 सेकंड में यह स्कूटर 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। राइडिंग मोड: दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो राइडिंग मोड हैं। टीवीएस आईक्यूब में इकॉनमी व पावर और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में इको और स्पोर्ट नाम से राइडिंग मोड दिए गए हैं। कीमत: टीवीएस आईक्यूब की कीमत 1.15 लाख रुपये है। यह इसकी बेंगलुरु में ऑन रोड कीमत है। वहीं, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक दो वेरियंट- अर्बन और प्रीमियम में उपलब्ध है। अर्बन वेरियंट की कीमत 1 लाख और प्रीमियम की 1.15 लाख रुपये है। चेतक इलेक्ट्रिक की ये कीमत एक्स शोरूम की हैं। पढ़ें: उपलब्धता: टीवीएस का इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल सिर्फ बेंगलुरु में उपलब्ध है, जबकि चेतक इलेक्ट्रिक अभी सिर्फ पुणे और बेंगलुरु में मिलता है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ समय बाद अन्य शहरों में उपलब्ध होंगे। पढ़ें:
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/37vqIs2
No comments:
Post a Comment