Monday, January 27, 2020

ब्रेजा, वेन्यू की टक्कर में अब एक और नई SUV

नई दिल्ली कार निर्माता ब्रैंड निसान (Nissan) भारत में मार्केट शेयर बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहा है। अब कंपनी नई प्रॉडक्ट स्ट्रैटजी के तहत भारत में नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। निसान मोटर इंडिया प्राइवेट कंपनी के एमडी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी भारत में एक नई सब कॉम्पैक्ट SUV लाएगी। नई प्लानिंग के तहत कंपनी हर साल भारत में एक नया प्रॉडक्ट लॉन्च करेगी। इसके अलावा डैटसन भी भारत में अपनी मौजूदा लाइन अप के अपडेट्स लॉन्च करती रहेगी। 'मेड इन इंडिया' होगी नई एसयूवी निसान की नई कार जापान में डिजाइन की जाएगी। इस कार की मैन्युफैक्चरिंग भारत में होगी। यानी यह कार मेड इन इंडिया होगी। कंपनी का मानना है कि भारतीय ग्राहक प्रीमियम ब्रैंड को प्राथमिकता देते हैं इसलिए कंपनी निसाना को प्राइमरी ब्रैंड बनाएगी। इन कारों को टक्कर देगी निसान की नई एसयूवी निसान की नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में , ,Tata Nexon, और the जैसी कारों को टक्कर देगी। कंपनी ने अभी तक अपनी नई एसयूवी के बारे में और डीटेल शेयर नहीं की हैं। भारत में 6100 करोड़ निवेश कर चुकी है निसान निसान साल 2005 से अब तक भारत में 6100 करोड़ का निवेश कर चुकी है। भारत में मौजूदा समय में कंपनी 220 आउटलेट्स हैं। कंपनी अभी तक 4.8 लाख वीकल्ज, 75 लाख इंजन भारत में बना चुकी है। अब कंपनी भारत में अपना बिजनस बढ़ाने की कोशिश कर रही है। मौजूदा समय में निसान की माइक्रा, किक्स, सनी और GT-R सुपरकार जैसे प्रॉडक्ट्स भारत में उपलब्ध हैं। वहीं डैटसन के रेडी-गो, गो और गो प्लस मॉडल्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2RB0u1L

No comments:

Post a Comment